वेलेनटीना तेरेश्कोवा अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थीं
इस मिशन का नेतृत्व जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की मंगेतर और पूर्व न्यूज रिपोर्टर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) करेंगी। करीब 62 साल बाद यह पहला मौका होगा, जब किसी अंतरिक्ष मिशन की अगुवाई कोई महिला करेगी। इससे पहले 1963 में तत्कालीन सोवियत संघ के एकल मिशन ‘वोस्तोक’ की अगुवाई 26 साल की वेलेनटीना तेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova) ने की थी। वह अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला भी थीं।नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा भी शामिल
‘एनएस-31 मिशन’ की अन्य महिला हस्तियों में सीबीएस की एंकर गेल किंग, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोवे शामिल हैं। मिशन को लेकर हॉलीवुड की ‘ई.टी.’ और ‘फायरवर्क’ जैसी फिल्मों की गायिका कैटी पेरी ने कहा, उम्मीद है कि यह यात्रा दूसरी महिलाओं को अंतरिक्ष तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी।अंतरिक्ष में कैसे कपड़े पहनें, इस बारे में एक वायरल वीडियो में बताया जा रहा है।