scriptHeathrow Airport shut: लंदन एयरपोर्ट पर भीषण आग,एयर इंडिया की उड़ानें लौटीं, एयरलाइन ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइज़री | Air India Suspends Operations from London Heathrow Passengers Advised to Avoid Heathrow Amid Ongoing Fire Incident | Patrika News
विदेश

Heathrow Airport shut: लंदन एयरपोर्ट पर भीषण आग,एयर इंडिया की उड़ानें लौटीं, एयरलाइन ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइज़री

Heathrow Airport shut: एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि लंदन के हीथ्रो से उसकी उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

भारतMar 21, 2025 / 04:24 pm

M I Zahir

London Heathrow Airport

London Heathrow Airport

Heathrow Airport shut: लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) पर विद्युत सब स्टेशन में आग लगने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और हवाई अड्डा 21 मार्च की आधी रात तक बंद करने की घोषणा की गई है। इससे 1350 ​उड़ानें प्रभावित हो गई हैं। दुनिया के प्रमुख केंद्रों में से एक हीथ्रो में पैदा होने वाली समस्याओं से दुनिया भर में एयरलाइनों का परिचालन बाधित होगा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “बिजली आपूर्ति बाधित (power outage) होने के कारण 21 मार्च को रात 11:59 बजे लंदन समय तक हवाई अड्डे पर परिचालन (flight operations) अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है (flight cancellations), जिसके कारण लंदन हीथ्रो (LHR) से हमारा परिचालन बाधित हो गया है।”

सभी शेष उड़ानें 21 मार्च के लिए रद्द कर दी गई हैं

एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली फ्लाइट संख्या AI129 मुंबई लौट रही है और दिल्ली से आने वाली फ्लाइट AI161 को फ्रैंकफर्ट भेजा जा रहा है। बयान में कहा गया है, “आज सुबह की AI111 सहित लंदन हीथ्रो से आने-जाने वाली हमारी सभी शेष उड़ानें 21 मार्च के लिए रद्द कर दी गई हैं। जैसे ही हमें अधिक जानकारी मिलेगी, हम परिचालन फिर से शुरू करने के बारे में अपडेट करेंगे। लंदन गैटविक जाने वाली उड़ानें अप्रभावित रहेंगी।”

यात्रियों को हवाई अड्डे की यात्रा न करने की सलाह दी

हीथ्रो हवाई अड्डे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए, हीथ्रो 21 मार्च को रात 11:59 तक बंद रहेगा,” उन्होंने कहा कि यात्रियों को हवाई अड्डे की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

हीथ्रो हवाई अड्डे की स्थिति

जानकारी के अनुसार, आस-पास की इमारतों से लगभग 150 लोगों को निकाला गया है, क्योंकि आसमान में विशाल नारंगी लपटें और धुएं का गुबार उठता हुआ देखा गया है। जानकारी के अनुसार हीथ्रो आने वाली कम से कम 120 उड़ानों को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट करना पड़ा, जबकि शुक्रवार तक 1,351 उड़ानें हीथ्रो पर उतरने और उड़ान भरने वाली थीं।

आग पर काबू पाने में 70 अग्निशमन कर्मचारी लगे हुए थे

FlightRadar24 के प्रवक्ता इयान पेटचेनिक ने कहा, “हीथ्रो दुनिया के प्रमुख केंद्रों में से एक है। इससे दुनिया भर में एयरलाइनों के संचालन में बाधा उत्पन्न होगी।” लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग पर काबू पाने में करीब 70 अग्निशमन कर्मचारी लगे हुए थे और तार जलने का कारण पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / World / Heathrow Airport shut: लंदन एयरपोर्ट पर भीषण आग,एयर इंडिया की उड़ानें लौटीं, एयरलाइन ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइज़री

ट्रेंडिंग वीडियो