script242 साल बाद अमेरिका ने चुना अपना राष्ट्रीय पक्षी, जानिए आखिर क्यों लगा इतना लंबा वक्त | Bald Eagle became USA national bird After 242 years | Patrika News
विदेश

242 साल बाद अमेरिका ने चुना अपना राष्ट्रीय पक्षी, जानिए आखिर क्यों लगा इतना लंबा वक्त

USA National Bird: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे अब कानून का रूप दे दिया है।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 11:17 am

Jyoti Sharma

Bald Eagle became USA national bird After 242 years

Bald Eagle became USA national bird After 242 years

USA National Bird: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस 50 विधेयकों पर हस्ताक्षर करके उन्हें कानून बना दिया, जिसमें औपचारिक रूप से ‘बाल्ड ईगल’ को अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित करना भी है। अमेरिकी शक्ति और ताकत के प्रतीक के रूप में मशहूर बाल्ड ईगल (Bald Eagle) 1782 से अमरीका की ग्रेट मुहर में शामिल है लेकिन अब तक इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पक्षी के रूप में संहिताबद्ध नहीं किया गया था। यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बाल्ड ईगल की आबादी लगभग 3,16,700 है।

अमेरिका के प्रतीकों में मिली हुई है Bald Eagle को जगह

यह पक्षी ग्रेट सील के अलावा विभिन्न प्रतीकों पर दिखाई देता है, जिनमें अमरीकी वायु सेना व नौसेना के प्रतीक चिह्न शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि अमरीका के संस्थापकों में से एक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने अपने एक पत्र में बाल्ड ईगल की आलोचना की थी, इसे ‘बुरे नैतिक चरित्र वाला पक्षी’ कहा था। इसके अलावा, उनका पसंदीदा राष्ट्रीय पक्षी टर्की था। फिर भी, बाल्ड ईगल अमरीकी पहचान का पर्याय बनता गया।

अब मिली आधिकारिक पहचान

अपने सफेद सिर, पीली चोंच और भूरे शरीर से पहचाना जाने वाला बाल्ड ईगल अमरीका का मूल निवासी पक्षी है। संशोधित कानून के तहत अब बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय पशु अमरीकी बाइसन, राष्ट्रीय फूल गुलाब और राष्ट्रीय पेड़ ओक जैसी पहचान मिल गई है। साल 1782 में तैयार की गई सरकारी ग्रेट सील में बाल्ड ईगल के अलावा, जैतून की शाखा, तीर, ढाल, आदर्श वाक्य और तारे के एक समुच्चय का चित्रण किया गया है। इसी वर्ष कांग्रेस ने बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में नामित किया था। नए संशोधन के साथ अब इस तथ्य को कानूनी मान्यता मिल गई है।

Hindi News / World / 242 साल बाद अमेरिका ने चुना अपना राष्ट्रीय पक्षी, जानिए आखिर क्यों लगा इतना लंबा वक्त

ट्रेंडिंग वीडियो