scriptनितीश कुमार रेड्डी मन्‍नत पूरी होने पर पहुंचे इस मंदिर, घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां | nitish kumar reddy climbs stairs on knees to reach sri venkateswara temple tirumala | Patrika News
क्रिकेट

नितीश कुमार रेड्डी मन्‍नत पूरी होने पर पहुंचे इस मंदिर, घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां

Nitish Kumar Reddy in Sri Venkateswara Temple Tirumala: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह तिरुमाला पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर की सीढि़यां चढ़ते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 02:11 pm

lokesh verma

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy in Sri Venkateswara Temple Tirumala: भारतीय युवा क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में उन्‍होंने शानदार शतक भी जड़ा था। शायद ये मन्‍नत ही उन्‍होंने तिरुमाला पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में मांगी थी, जिसके पूरा होने पर वह श्री वेंकटेश्‍वर मंदिर पहुंचे और अपने घुटने के बल मंदिर की सीढ़ियां भी चढ़ीं। विशाखापत्तनम के रहने वाले इस युवा ऑलराउंडर का श्रीवारी मेट्टू या पहाड़ी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग से घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस नितीश के इस वीडियो लाइक करते हुए खूब शेयर भी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

नितीश ने इंस्‍टा पर शेयर किया वीडियो

21 वर्षीय नितीश रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है। नितीश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार शुरुआत के साथ अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत की। युवा ऑलराउंडर ने अपने पहले दौरे में शतक लगाकर खूब वाहवाही बटोरी। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाया।

BGT में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 114 रन बनाए। यह उनके लिए एक खास पल था, क्योंकि उनके पिता मुत्यालु रेड्डी, मां मानसा, बहन तेजस्वी और चाचा सुरेंद्र भी मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। हालांकि भारत ने सीरीज 1-3 से गंवा दी, लेकिन नीतीश ने 37.25 की औसत से 298 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। नितीश ने 44 ओवर में पांच विकेट भी चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2-32 रहा।
यह भी पढ़ें

गौतम गंभीर और BCCI की मिटिंग के बाद शुभमन गिल को लेकर बड़ा फैसला

हीरो की तरह हुआ था स्‍वागत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर नितीश रेड्डी का विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर हीरो की तरह स्वागत किया गया था। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद नितीश को उत्साहित प्रशंसकों ने एक बड़ी पीली माला पहनाई और उन पर पीले रंग के फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गईं। नितीश एक खुली जीप की अगली सीट पर बैठे थे, उनके पिता मुत्यालु पीछे वाहन में बैठे थे और फैंस ऑलराउंडर की एक झलक पाने को बेताव थे। 

Hindi News / Sports / Cricket News / नितीश कुमार रेड्डी मन्‍नत पूरी होने पर पहुंचे इस मंदिर, घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो