नितीश ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो
21 वर्षीय नितीश रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है। नितीश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार शुरुआत के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। युवा ऑलराउंडर ने अपने पहले दौरे में शतक लगाकर खूब वाहवाही बटोरी। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाया।
BGT में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 114 रन बनाए। यह उनके लिए एक खास पल था, क्योंकि उनके पिता मुत्यालु रेड्डी, मां मानसा, बहन तेजस्वी और चाचा सुरेंद्र भी मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। हालांकि भारत ने सीरीज 1-3 से गंवा दी, लेकिन नीतीश ने 37.25 की औसत से 298 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। नितीश ने 44 ओवर में पांच विकेट भी चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2-32 रहा। हीरो की तरह हुआ था स्वागत
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर नितीश रेड्डी का विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर हीरो की तरह स्वागत किया गया था। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद नितीश को उत्साहित प्रशंसकों ने एक बड़ी पीली माला पहनाई और उन पर पीले रंग के फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गईं। नितीश एक खुली जीप की अगली सीट पर बैठे थे, उनके पिता मुत्यालु पीछे वाहन में बैठे थे और फैंस ऑलराउंडर की एक झलक पाने को बेताव थे।