इस्कॉन को बताया ‘धार्मिक कट्टरपंथी’ समूह
बांग्लादेश सरकार (अंतरिम) ने देश के हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ – International Society For Krishna Consciousness) को एक ‘धार्मिक कट्टरपंथी’ समूह कहा है। बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद असदुज्जमां ने बांग्लादेश में इस्कॉन की उत्पत्ति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। असदुज्जमां ने अपने जवाब में कहा, “इस्कॉन एक धार्मिक कट्टरपंथी संगठन है। सरकार पहले से ही उनकी जांच कर रही है।”
एजेंसियाँ अलर्ट पर
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश के चटगांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बांग्लादेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं। इतना ही नहीं, चटगांव और ढाका में अतिरिक्त सेना भी तैनात कर दी गई है।