◙ बांग्लादेश बढ़ा रहा सैन्य ताकत
भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश चाहता है कि उसकी सेना और ताकतवर बने। ऐसे में अब बांग्लादेश ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके लिए उसने हथियारों की खरीद बढ़ा दी है।
◙ पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश
बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर चल पड़ा है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कैसे? दरअसल पाकिस्तान की ही तरह बांग्लादेश भी तुर्की से ड्रोन्स-मिसाइल्स जैसे हथियार खरीद रहा है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश, तुर्की से कई घातक बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम्स खरीद रहा है, जिनकी सप्लाई भी शुरू हो चुकी है।
◙ भारत से बॉर्डर पर बढ़ सकती है टेंशन
बांग्लादेश के इस कदम से भारत के साथ बॉर्डर पर टेंशन बढ़ सकती है। तुर्की से हथियार खरीदने पर इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश कई हथियारों की तैनाती रैडक्लिफ लाइन के पास कर सकता है। इससे बॉर्डर पर भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव की स्थिति सुधरने की जगह और बिगड़ने की पूरी संभावना है। हालांकि बांग्लादेश की सेना यह बात अच्छी तरह से जानती है कि भारतीय सेना के आगे वो बिल्कुल नहीं टिक सकते।