शिरी बिबास का गलत शव देने पर छिड़ा विवाद
गुरुवार को हमास ने 4 इज़रायली बंधकों के शव इज़रायल को सौंपे। इनमें शिरी बिबास (Shiri Bibas), उनके 2 बच्चे एरियल बिबास (Ariel Bibas) और केफिर बिबास (Kfir Bibas) और ओडेड लाइफशिट्ज (Oded Lifshitz) नाम के बंधकों के शव थे। हालांकि अब शिरी के शव पर विवाद छिड़ गया है, क्योंकि नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने शिरी का नहीं, बल्कि गाज़ा की किसी महिला का शव उन्हें सौंपा है।
शिरी का शव वापस लाएंगे
नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वह शिरी का शव वापस इज़रायल लाएंगे और इसके लिए उन्होंने दृढ़ संकल्प भी कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिरी को अन्य बंधकों के साथ ही 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल-हमास युद्ध (
Israel-Hamas War) की शुरुआत में ही बंधक बना लिया गया था। गाज़ा (Gaza) में युद्ध के दौरान ही शिरी और उसके बच्चों की मौत हो गई थी।
हमास की प्रतिक्रिया आई सामने
इस मामले पर अब हमास की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। हमास के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात की संभावना है कि शिरी का शव गलती से उन अन्य लोगों के साथ मिल गया हो जो गाज़ा मारे गए थे और मलबे के नीचे उनके शव दब गए थे।