पति से तलाक के बाद खुद बनी पति
तलाक के बाद लियू अपने बेटे और पति को छोड़ कर दूसरी काउंटी चली गई और एक आदमी की तरह जीने लगी। इस दौरान लियू को झोउ नाम की एक महिला से प्यार हो गया। लियू के पहचान पत्र में अभी भी वह एक महिला थी और चीन में समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं है, तो दोनों का शादी करना मुश्किल था। लियू ने अपने पहले पति तांग से मदद मांगी और उसके सामने यह प्रस्ताव रखा कि वह झोउ से शादी कर ले जिससे उनकी शादी को मान्यता मिल सके और इसके बदले में वह उनके बेटे के पालन पोषण के खर्चे में सहयोग करेगी। तांग सहमत हो गया।
एक बेटे की मां दूसरे की पापा
कई वर्षों तक लियू के साथ रहने के बाद, झोउ गर्भवती हो गई और 2000 के दशक की शुरुआत में उसने एक बेटे को जन्म दिया। अब लियू के दो बेटे हो गए थे, जिसमें से पहला उन्हें मां कहता है और दूसरा पापा। अब 59 साल की हो चुकी लियू ने अभी तक ट्रांसजेंडर सर्जरी नहीं करवाई है, क्योंकि इसमें बहुत ज़्यादा खर्च आता है। उनके आईडी कार्ड पर वह अभी भी महिला है।