5 लोगों की मौत से मची चीखपुकार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया में खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया की मस्जिद में आज हुए इस आत्मघाती बम धमाके की वजह से नमाज़ पढ़ रहे 5 लोगों की मौत हो गई है। पांचों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस आत्मघाती बम धमाके के बाद मस्जिद में चीखपुकार मच गई।
20 लोग घायल
इस आत्मघाती बम धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 3 पुलिसकर्मी भी थे। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्मघाती बम धमाका होने से एक बात तो साफ हो गई है कि यह एक आतंकी हमला था। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान में तेज़ी से बढ़ रहे हैं आतंकी हमले
पाकिस्तान में आतंकी हमले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। एक समय जो पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग माना जाता था, उस पाकिस्तान को अब आतंकियों ने आतंक के दलदल में धकेल दिया है। पाकिस्तान में अक्सर ही बम धमाके होते रहते हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हो जाते हैं।