scriptबस की हुई चट्टान से भीषण टक्कर, बोलीविया में 13 लोगों की मौत और 20 घायल | Bus crash killed 13 people and injured 20 in Bolivia | Patrika News
विदेश

बस की हुई चट्टान से भीषण टक्कर, बोलीविया में 13 लोगों की मौत और 20 घायल

Bolivia Bus Accident: बोलीविया में बुधवार को एक भीषण बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतMar 13, 2025 / 10:28 am

Tanay Mishra

Bus accident in Bolivia

Bus accident in Bolivia

बोलीविया (Bolivia) में पिछले कुछ समय में रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के कई मामले देखने को मिले हैं। अगर इन हादसों पर गौर किया जाए, तो ज़्यादातर हादसे यात्रियों से भरी बसों के साथ ही घटित हुए। अब बोलीविया में बस एक्सीडेंट का एक और मामला सामने आया है। बुधवार को बोलीविया में पोटोसी (Potosi) और चुक्विसाका (Chuquisaca) को जोड़ने वाली सड़क पर यात्रियों से भरी बस का भीषण एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार बस तेज़ रफ्तार में जा रही थी और अचानक ही सड़क से पलट गई और चट्टान से जा टकराई।

13 लोगों की हुई मौत

बोलीविया में पोटोसी और चुक्विसाका को जोड़ने वाली सड़क पर बुधवार को हुए बस एक्सीडेंट में 13 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी पोटोसी ट्रांज़िट ऑपरेशंस एजेंसी के निदेशक ने दी।

20 लोग घायल

इस बस एक्सीडेंट में 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ आएंगे भारत, अहम होगा दौरा



मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर को रास्ते के बारे में सही से पता नहीं था और इसी वजह से उसने बस से अचानक कंट्रोल खो दिया और बस सड़क से पलटकर चट्टान से जा टकराई।

यह भी पढ़ें

Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस ने की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी, इस यूरोपीय देश में होगा मुस्लिम शासन!

Hindi News / World / बस की हुई चट्टान से भीषण टक्कर, बोलीविया में 13 लोगों की मौत और 20 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो