13 लोगों की हुई मौत
बोलीविया में पोटोसी और चुक्विसाका को जोड़ने वाली सड़क पर बुधवार को हुए बस एक्सीडेंट में 13 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी पोटोसी ट्रांज़िट ऑपरेशंस एजेंसी के निदेशक ने दी।20 लोग घायल
इस बस एक्सीडेंट में 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह भी पढ़ें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ आएंगे भारत, अहम होगा दौरा
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर को रास्ते के बारे में सही से पता नहीं था और इसी वजह से उसने बस से अचानक कंट्रोल खो दिया और बस सड़क से पलटकर चट्टान से जा टकराई। यह भी पढ़ें