scriptChampions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात | Champions Trophy 2025: More than 12,000 soldiers and police men deployed in Pakistan amid terror threat to cricket tournament | Patrika News
विदेश

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज से आगाज़ हो रहा है। क्रिकेट के इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

भारतFeb 19, 2025 / 02:15 pm

Tanay Mishra

Security for Champions Trophy 2025 in Pakistan

Security for Champions Trophy 2025 in Pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का आज से आगाज़ हो रहा है। क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) और यूएई (UAE) में 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। यूं तो पाकिस्तान इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन भारत (India) अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा। सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान न जाने और अपने सभी मैच यूएई में खेलने का फैसला लिया है। पाकिस्तान में आतंकवाद कितनी गंभीर समस्या है, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। आए दिन ही पाकिस्तान में बम धमाकों के मामले सामने आते हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात

पाकिस्तान में कब बम धमाका हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि देश में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आतंकी साये के बीच हो रहा है। पाकिस्तान में लाहौर, रावलपिंडी और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। ऐसे में सरकार के आदेश पर चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा के लिए 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिससे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बिना किसी परेशानी के और पूरी सुरक्षा के साथ हो सके।

यह भी पढ़ें

भारत के एक और दुश्मन का अंत, मारा गया इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का साला मौलाना काशिफ अली



सेना और पुलिस अलर्ट मोड पर

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सेना और पुलिस अलर्ट मोड पर है। लंबे समय बाद पाकिस्तान में इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और भारत को छोड़कर अन्य 7 टीमें यहाँ अपने मैच खेलेंगी। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ ही उनके परिवार भी पाकिस्तान जाएंगे। इसके साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भी क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। इस वजह से पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

यह भी पढ़ें

शख्स का अजीब दावा, “मरने के बाद 6 मिनट बिताए स्वर्ग में, फिर वापस हुआ ज़िंदा”

Hindi News / World / Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो