12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात
पाकिस्तान में कब बम धमाका हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि देश में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आतंकी साये के बीच हो रहा है। पाकिस्तान में लाहौर, रावलपिंडी और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। ऐसे में सरकार के आदेश पर चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा के लिए 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिससे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बिना किसी परेशानी के और पूरी सुरक्षा के साथ हो सके।
सेना और पुलिस अलर्ट मोड पर
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सेना और पुलिस अलर्ट मोड पर है। लंबे समय बाद पाकिस्तान में इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और भारत को छोड़कर अन्य 7 टीमें यहाँ अपने मैच खेलेंगी। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ ही उनके परिवार भी पाकिस्तान जाएंगे। इसके साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भी क्रिकेट का लुत्फ़ उठाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। इस वजह से पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।