चीन को मंज़ूर नहीं कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की हो हार
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक और उपाध्यक्ष काज़ा कालास (Kaja Kallas) से कहा है कि चीन को यह मंज़ूर नहीं कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की हार हो। चीन के विदेश मंत्री न यह साफ कर दिया कि चीन ऐसा बर्दाश्त नहीं कर सकता।
चीन को क्या है डर?
सूत्रों के अनुसार चीन को इस बात का डर है कि अगर यूक्रेन के खिलाफ रूस की हार होती है, तो अमेरिका अपना ध्यान चीन की ओर कर देगा, जिससे दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव बढ़ सकता है और चीन का ताइवान मिशन अटक सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध से चीन की रणनीतिक ज़रूरतें हो सकती हैं पूरी
वांग की टिप्पणियों से लगता है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से चीन की रणनीतिक ज़रूरतें पूरी हो सकती हैं। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे संभव है? दरअसल इस युद्ध की वजह से सभी का ध्यान चीन की ताइवान (Taiwan) पर संभावित आक्रमण शुरू करने की बढ़ती तैयारी से हट गया है और चीन चाहता है सभी का ध्यान इस मुद्दे से हटा रहे।