scriptताइवान मुद्दे पर चीन ने जापान को दी परमाणु हमले की धमकी | China threatens Japan with nuclear attack over Taiwan issue | Patrika News
विदेश

ताइवान मुद्दे पर चीन ने जापान को दी परमाणु हमले की धमकी

China Threatens Japan With Nuclear Attack: चीन ने जापान को परमाणु हमले की धमकी दी है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

भारतMar 08, 2025 / 11:05 am

Tanay Mishra

Nuclear attack

Nuclear attack

‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) को लेकर अमेरिका (United States Of America) से बढ़ते तनाव के बीच चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने अब जापान (Japan) को परमाणु हमले (Nuclear Attack) की धमकी दे दी है। पढ़कर हैरानी होना स्वाभाविक है कि चीन ने ऐसा क्यों किया? दरअसल चीन ने ताइवान (Taiwan) के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए धमकी दी है। यी ने जापान को धमकी दी है कि अगर वो चीन और ताइवान के बीच चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करता है, तो चीन परमाणु हमला करने से पीछे नहीं हटेगा।

जापान का हस्तक्षेप नहीं बर्दाश्त करेगा चीन

चाइनीज़ विदेश मंत्री यी ने कहा कि एशिया (Asia) किसी भी तरह से महाशक्तियों के बीच संघर्ष का अखाड़ा नहीं है, लेकिन अगर ताइवान मामले में जापान हस्तक्षेप करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हो सकती हैं कड़वी यादें ताज़ा

यी ने दूसरे विश्व युद्ध में जापान पर परमाणु हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि ताइवान मामले में दखल दिए जाने पर उस दौर की कड़वी यादें ताज़ा हो जाएंगी। इतना ही नहीं, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर ताइवान मामले पर जापान हस्तक्षेप करता है तो चीन परमाणु हमले सहित फुल स्केल युद्ध शुरू कर देगा और तब तक करता रहेगा जब तक कि जापान आत्मसमर्पण नहीं कर देता। हालांकि इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह इंटरनेट पर कई जगह शेयर किया जा चुका था।

यह भी पढ़ें

‘टैरिफ वॉर’ की अनिश्चितता से तनाव में कई भारतीय कारोबारी



अमेरिका, यूरोप और जापान ने बढ़ाई वॉरशिप्स की संख्या

चीन के इस आक्रामक रवैये को देखते हुए अमेरिका, जापान और यूरोप (Europe) ने दक्षिण चीन सागर में वॉरशिप्स की संख्या बढ़ा दी है। गौरतलब है कि हाइड्रोकार्बन से समृद्ध 36 लाख वर्ग किलोमीटर के इलाके में चीन पूर्ण दावा करता है, जबकि वियतनाम (Vietnam), मलेशिया (Malaysia), फिलीपींस (Philippines), ताइवान और ब्रुनेई (Brunei) भी तटवर्ती इलाके पर अपना दावा करते हैं।

यह भी पढ़ें

अमेरिका से झटका खाने के बाद चीन का बड़ा कदम, भारत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Hindi News / World / ताइवान मुद्दे पर चीन ने जापान को दी परमाणु हमले की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो