जापान का हस्तक्षेप नहीं बर्दाश्त करेगा चीन
चाइनीज़ विदेश मंत्री यी ने कहा कि एशिया (
Asia) किसी भी तरह से महाशक्तियों के बीच संघर्ष का अखाड़ा नहीं है, लेकिन अगर ताइवान मामले में जापान हस्तक्षेप करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हो सकती हैं कड़वी यादें ताज़ा
यी ने दूसरे विश्व युद्ध में जापान पर परमाणु हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि ताइवान मामले में दखल दिए जाने पर उस दौर की कड़वी यादें ताज़ा हो जाएंगी। इतना ही नहीं, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर ताइवान मामले पर जापान हस्तक्षेप करता है तो चीन परमाणु हमले सहित फुल स्केल युद्ध शुरू कर देगा और तब तक करता रहेगा जब तक कि जापान आत्मसमर्पण नहीं कर देता। हालांकि इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह इंटरनेट पर कई जगह शेयर किया जा चुका था।
अमेरिका, यूरोप और जापान ने बढ़ाई वॉरशिप्स की संख्या
चीन के इस आक्रामक रवैये को देखते हुए अमेरिका, जापान और यूरोप (Europe) ने दक्षिण चीन सागर में वॉरशिप्स की संख्या बढ़ा दी है। गौरतलब है कि हाइड्रोकार्बन से समृद्ध 36 लाख वर्ग किलोमीटर के इलाके में चीन पूर्ण दावा करता है, जबकि वियतनाम (Vietnam), मलेशिया (Malaysia), फिलीपींस (Philippines), ताइवान और ब्रुनेई (Brunei) भी तटवर्ती इलाके पर अपना दावा करते हैं।