किस आधार पर रखा नाम?
चाइनीज़ वैज्ञानिक शिआओची ने हाल ही में खोज निकाली मकड़ी की 16 प्रजातियों का नाम चुनने के लिए अपने पसंदीदा गायक के गानों को चुना। शिआओची ‘मैंडो पॉप’ गायक जे चाउ का बड़ा फैन है और उनके गानों को बड़े शौक से सुनता है। शिआओची की जे चाउ के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने मकड़ी की 16 प्रजातियों के नाम अपने पसंदीदा गायक के गानों के नाम पर रखे।
किन गानों के आधार पर रखा नाम?
ज़ूलॉजिकल रिसर्च डाइवर्सिटी एंड कंजर्वेशन जर्नल में छपे दक्षिण-पश्चिमी जुजोउ प्रांत की तोन्गरेन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शिआओची के शोध पत्र में 3.5 मिलीमीटर लंबी साइक्लोजा शिंगिंग एसपी नोव मकड़ी को ‘स्टारी मूड स्पाइडर’ नाम दिया गया। यह चाउ के 2000 में आए पहले एल्बम ‘जे’ के एक हिट गाने के नाम पर आधारित है। अन्य मकडिय़ों के ‘रेनबो’, ‘ड्रैगन फिस्ट’ और ‘एक्सक्यूज स्पाइडर’ जैसे नाम भी चाउ के गानों से प्रेरित हैं। मकड़ियों को शिआओची और उनके सहयोगियों ने हाल ही चीन के युन्नान प्रांत में खोजा था। जे चाउ का नाम वैज्ञानिक खोजों के लिए इस्तेमाल होने का यह पहला मामला नहीं है। ताइवानी खगोलविदों ने 2011 में एक क्षुद्रग्रह का नाम उनके नाम पर रखा था।
अमर कर दिए गाने
शिआओची का खोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है। चाइनीज़ सोशल मीडिया पर यह 2.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूज़र्स ने शिआओची को चाउ का अल्टीमेट फैन बताते हुए कहा कि चाउ के गाने इन मकड़ियों के नाम के रूप में अमर हो गए हैं।