ट्रंप ने फिर फोड़ा चीन पर ‘टैरिफ बम’
ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर ‘टैरिफ बम’ फोड़ दिया है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 245% तक करने का फैसला लिया है। व्हाइट हाउस (White House) ने इसकी पुष्टि की है।
अमेरिका के खिलाफ चीन की कार्रवाई का नतीजा
चीन के अपनी एयरलाइन्स को बोइंग जेट्स खरीदने से इनकार करने के बाद अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाने के फैसला लिया है। ट्रंप के इस कदम में दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ना तय है। चीन लगातार अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रहा है। व्हाइट हाउस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अमेरिका के खिलाफ चीन की कार्रवाई के कारण ही टैरिफ को बढ़ाकर 245% किया गया है।
सभी वस्तुओं पर लागू नहीं होगा यह टैरिफ
ट्रंप के 245% टैरिफ को लेकर कई लोगों को कन्फ्यूज़न हो सकती है। क्या यह टैरिफ सभी चीज़ों पर लागू होगा? जवाब है..नहीं। ट्रंप का चीन पर लगाया 245% टैरिफ चीन की सभी वस्तुओं पर नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होगा।