ट्रंप की यूक्रेन को 2,000 करोड़ की सौगात
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को 310 मिलियन डॉलर्स (करीब 2,000 करोड़ रुपये) के F-16 ट्रेनिंग पैकेज देने फैसले को ग्रीन सिग्नल दे दिया है, जिसकी घोषणा पेंटागन (Pentagon) ने की। इस पैकेज के तहत अमेरिका, यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट के लिए संशोधन, उड़ान प्रशिक्षण, रखरखाव सहायता, स्पेयर पार्ट्स, ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण और विशेष सॉफ्टवेयर सिस्टम की सेवाएं देगा। लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स, BAE सिस्टम्स और AAR कॉर्पोरेशन इस सौदे के प्रमुख कॉन्ट्रैक्टर्स हैं। अमेरिका नहीं देगा यूक्रेन को F-16 जेट
अमेरिका ने भले ही यूक्रेन को F-16 ट्रेनिंग पैकेज देने का ऐलान किया है, लेकिन इस पैकेज के तहत अमेरिका, यूक्रेन को सीधे तौर पर F-16 जेट नहीं देगा। नीदरलैंड, डेनमार्क, नॉर्वे और बेल्जियम सहित कई नाटो सदस्य ने सामूहिक रूप से यूक्रेन को 79 F-16 जेट्स विमान देने का वादा किया है और 2025 तक और ज़्यादा जेट्स की सप्लाई की उम्मीद है।