scriptट्रंप ने पास कराया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, एलन मस्क की नई पार्टी की अटकलें तेज! | Donald Trump One Big Beautiful Bill passed in Senate, will Elon Musk form new party | Patrika News
विदेश

ट्रंप ने पास कराया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, एलन मस्क की नई पार्टी की अटकलें तेज!

One Big Beautiful Bill: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी सिनेट में पास हो गया है। अब इसको हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भेजा जाएगा। इसके पास होने के बाद ट्रंप के दोस्त एलन मस्क को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे है।

भारतJul 02, 2025 / 10:10 am

Shaitan Prajapat

Donald Trump

Donald Trump (Photo – Washington Post)

US Senate Passes One Big Beautiful Bill: अमेरिकी सीनेट में ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस विधेयक को एक बड़ी नीतिगत जीत बताया और कहा कि अमेरिकी लोग इसके सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। इसे सभी के लिए एक विधेयक कहते हुए, ट्रंप ने इसके प्रमुख वादों की ओर इशारा किया – कम कर, बढ़ी हुई मजदूरी, मजबूत सीमा सुरक्षा और ज्यादा शक्तिशाली सेना। अब इस बिल को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भेजा जाएगा।
बता दें कि विन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके दोस्त एलन मस्क आमने सामने थे। यह बिल पास हो गया है तो अब दोनों दोस्तों के बीच की दूरी अब खाई बनती नजर आ रही है। क्योंकि एलन मस्क पहले दिन से ही इस बिल के खिलाफ थे।

ट्रंप ने बताया, एक बड़ी नीतिगत जीत

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट में हमारे लगभग सभी महान रिपब्लिकन ने हमारे ‘वन, बिग, ब्यूटीफुल बिल’ को पारित कर दिया है। यह अब हाउस बिल या सीनेट बिल नहीं है। यह सभी का बिल है। इस पर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है, और सभी को एक बड़ी नीतिगत जीत मिली है। लेकिन, इन सभी में सबसे बड़ी जीत अमेरिकी लोगों की होगी, जिनके पास स्थायी रूप से कम कर, उच्च वेतन, सुरक्षित सीमाएं और एक मजबूत और अधिक शक्तिशाली सेना होगी। इसके अलावा, मेडिकेड, मेडिकेयर और सामाजिक सुरक्षा लाभों में कटौती नहीं की जा रही है, बल्कि उन कार्यक्रमों से बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग को खत्म करके कट्टरपंथी और विनाशकारी डेमोक्रेट से मजबूत और संरक्षित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क से बदला लेने पर उतारू, बोले-अब तो जांच होगी, कानून देखूंगा! जानिए क्या है कानून

क्या एलन मस्क बनाएंगे नई पार्टी?

दरअसल, वन बिग ब्यूटीफुल बिल के शुरू हुआ विवाद अब तेज होता नजर आ रहा है। इस बिल को लेकर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क खींचतान चल रही है। ये बिल अब अमेरिकी सिनेट में पास हो चुका है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कया मस्क अब अलग राजनीति पार्टी बनाएंगे। क्या ट्रंप अपने दोस्त एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस भेजना चाहते है। इस प्रकार से एलन मस्क को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे है।

Hindi News / World / ट्रंप ने पास कराया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, एलन मस्क की नई पार्टी की अटकलें तेज!

ट्रेंडिंग वीडियो