scriptQatar-USA Mega Deal: डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में बोइंग से 200 अरब डॉलर की रिकॉर्ड जेट खरीद ! | Qatar-USA Mega Deal: Record purchase of jets worth $200 billion from Boeing in the presence of Donald Trump! | Patrika News
विदेश

Qatar-USA Mega Deal: डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में बोइंग से 200 अरब डॉलर की रिकॉर्ड जेट खरीद !

Qatar USA Boeing Jet Deal: कतर और संयुक्त राज्य अमेरिका ने दोहा में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में रक्षा और व्यापार संबंधों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारतMay 14, 2025 / 08:49 pm

M I Zahir

US-Qatar Trade Agreement

US-Qatar Trade Agreement

Qatar USA Boeing Jet Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खाड़ी अरब देश की यात्रा (Trump Qatar Visit) के दौरान कतर एयरवेज के लिए कतर ने बुधवार को अमेरिकी निर्माता बोइंग से जेट खरीदने (Boeing Jet Purchase) के लिए एक ऐतिहासिक समझौते (Qatar Boeing Deal) पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा कि यह सौदा 200 अरब डॉलर का है और इसमें 160 जेट (200 Billion Jet Deal) शामिल हैं। ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दोहा में हस्ताक्षर समारोह के गवाह बने। बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने इसे कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा जेट ऑर्डर बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने इस सौदे को दोनों देशों के बीच रिश्तों की मजबूती का प्रतीक बताया। ट्रंप ने कहा, “हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं, और यह सौदा हमारी साझेदारी और भी मजबूत करेगा।”

रिश्तों को दूसरे स्तर तक ले जा रहे हैं (Qatar USA Relations)

अमीर ने कहा कि कतर, अमेरिका संबंधों को ‘दूसरे स्तर’ पर ले जा रहे हैं। ट्रंप और कतर के अमीर ने हस्ताक्षर समारोह के बाद और भी टिप्पणियां कीं। अमीर ने कहा कि दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए कुछ घंटों तक “शानदार” चर्चा की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद, हम संबंधों के दूसरे स्तर पर जा रहे हैं।”

हम लंबे समय से दोस्त हैं और यह एक बेहतरीन व्यक्ति हैं

ट्रंप ने कतर के अमीर को धन्यवाद भी दिया और कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, ईरान और व्यापार संबंधों सहित विषयों पर चर्चा करते हुए “कुछ घंटे बहुत दिलचस्प” रहे। उन्होंने अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग के लिए रिकॉर्ड बिक्री की सराहना की। ट्रंप ने अमीर के बारे में कहा, “हम लंबे समय से दोस्त हैं और यह एक बेहतरीन व्यक्ति हैं।”

सौदा दोनों देशों के बीच रिश्तों की मजबूती का प्रतीक

बहरहाल कतर एयरवेज ने बोइंग से 160 जेट विमानों की खरीद के लिए 200 अरब डॉलर का सौदा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और कतर के अमीर के बीच रक्षा और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सौदा दोनों देशों के बीच रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है।

Hindi News / World / Qatar-USA Mega Deal: डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में बोइंग से 200 अरब डॉलर की रिकॉर्ड जेट खरीद !

ट्रेंडिंग वीडियो