scriptट्रंप ने दी ज़ेलेन्स्की को धमकी, “अगर खनिजों की डील से पीछे हटे तो करना होगा बड़ी परेशानी का सामना” | Donald Trump says if Volodymyr Zelenskyy backs out of rare minerals deal then he will have big problems | Patrika News
विदेश

ट्रंप ने दी ज़ेलेन्स्की को धमकी, “अगर खनिजों की डील से पीछे हटे तो करना होगा बड़ी परेशानी का सामना”

Trump Warns Zelenskyy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की को धमकी दी है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतMar 31, 2025 / 01:21 pm

Tanay Mishra

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

Volodymyr Zelenskyy and Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पिछले कुछ समय से यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) पर खनिजों की डील (Minerals Deal) के लिए दबाव बना रहे हैं। ज़ेलेन्स्की जब अमेरिका दौरे पर आए थे, तब दोनों देशों के बीच यूक्रेनी खनिजों की डील होने वाली थी, लेकिन ट्रंप और ज़ेलेन्स्की की बहस के बाद यह डील नहीं हो पाई। हालांकि बाद में ज़ेलेन्स्की इस डील के लिए तैयार हो गए। फिलहाल यह डील हुई नहीं है और इसके जल्द होने के आसार जताए जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच ट्रंप ने ज़ेलेन्स्की को धमकी दे दी है।

ट्रंप ने किस बारे में दी ज़ेलेन्स्की को धमकी?

ट्रंप ने रविवार को यूक्रेन के साथ खनिजों की डील पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वह (ज़ेलेन्स्की) खनिजों की डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।”

यह भी पढ़ें

इज़रायली पीएम का बड़ा फैसला, पूर्व नेवी कमांडर को बनाया खुफिया एजेंसी का नया चीफ



क्यों यूक्रेनी खनिज चाहते हैं ट्रंप?

ट्रंप को आखिर यूक्रेनी खनिजों में इतनी दिलचस्पी क्यों है, मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। दरअसल यूक्रेन के पास दुर्लभ खनिजों के भंडार है, जो काफी मूल्यवान हैं और ट्रंप की काफी समय से यूक्रेनी खनिजों के भंडार पर नज़र है। ट्रंप, अमेरिका के फायदे के लिए ये खनिज चाहते हैं और इसी वजह से यूक्रेन को मदद देने के बदले उनके खनिजों के लिए ज़ेलेन्स्की से डील करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

अमेरिका में कुछ ग्रीन कार्ड्स की प्रोसेसिंग रोकी गई, सहमे भारतीय!




Hindi News / World / ट्रंप ने दी ज़ेलेन्स्की को धमकी, “अगर खनिजों की डील से पीछे हटे तो करना होगा बड़ी परेशानी का सामना”

ट्रेंडिंग वीडियो