scriptEarthquake: रात के अंधेरे में डोलने लगी पाकिस्तान की धरती, घरों से निकल कर दौड़े लोग | Earthquake Pakistan land started shaking in darkness of night, people ran out of their homes | Patrika News
विदेश

Earthquake: रात के अंधेरे में डोलने लगी पाकिस्तान की धरती, घरों से निकल कर दौड़े लोग

पाकिस्तान में रात के सन्नाटे में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, क्योंकि लोग अपनी और अपनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे।

भारतMay 01, 2025 / 08:04 am

Anish Shekhar

पाकिस्तान में देर रात अचानक धरती कांप उठी, जब भूकंप के तेज झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। बुधवार रात 21:58:26 (IST) पर आए इस भूकंप ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर की ओर भागे। रात के सन्नाटे में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, क्योंकि लोग अपनी और अपनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे। सड़कों पर लोग इकट्ठा होकर भूकंप के बाद की स्थिति का जायजा लेते नजर आए।

इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके

पाकिस्तान में आए इस भूकंप के बाद डर का माहौल अभी थमा भी नहीं था कि एक और खबर ने सुर्खियां बटोरीं। इंडोनेशिया में भी 1 मई की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अर्थक्वेक अलर्ट के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.10 दर्ज की गई। भूकंप के केंद्र का स्थान नॉर्थ की साइड में 278 किलोमीटर की गहराई में था। सुबह-सुबह आए इन झटकों ने इंडोनेशिया के लोगों की नींद तोड़ दी और वे भी अपने घरों से बाहर भागे। वहां भी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए 23 मई तक बंद किया एयरस्पेस, ‘NOTAM’ किया जारी

पाकिस्तान और इंडोनेशिया में एक के बाद एक आए इन भूकंपों ने एक बार फिर प्रकृति की अप्रत्याशित शक्ति का अहसास कराया। दोनों ही देशों में लोग अभी भी सतर्क हैं और भूकंप के बाद की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के भूकंप भले ही मध्यम तीव्रता के हों, लेकिन इनसे उत्पन्न डर और अनिश्चितता लोगों के मन में गहरा असर छोड़ती है। दोनों देशों की सरकारें और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Hindi News / World / Earthquake: रात के अंधेरे में डोलने लगी पाकिस्तान की धरती, घरों से निकल कर दौड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो