‘जब बच्चे युद्ध में मर रह रहे थे तब वो…’ यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के VOGUE फोटोशूट पर भड़के Elon Musk
Zelenskyy VOGUE Photoshoot: फेमस फैशन मैग्जीन VOGUE के कवर पेज के लिए वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ओलेना ज़ेलेंस्का की तस्वीरें फेमस फ़ोटोग्राफ़र एनी लीबोविट्ज़ ने ली थीं।
Elon Musk on Ukraine President Volodymyr Zelenskyy VOUGE Photoshoot
Elon Musk: टेक दिग्गज एलन मस्क ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के वोग मैग्जीन के फोटोशूट के लिए उन पर हमला बोला है। मस्क ने वोग (VOGUE) मैग्जीन की कवर फोटो पर ज़ेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का के फोटोशूट पर सवाल उठाया है, जो 2022 में हुआ था। मस्क ने कहा है कि ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने ये फोटोशूट तब किया जब युद्ध के मोर्चे पर बच्चे मर रहे थे।
एलन मस्क ने X पर इस फोटोशूट की डेलीमेल की रिपोर्ट के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि इन्होंने ये तब किया जब रूस-यूक्रेन युद्ध में बच्चे मारे जा रहे थे।
फोटोशूट पर दुनियाभर में बवाल
वोग मैग्जीन के इस फोटोशूट में वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ओलेना ज़ेलेंस्का (Olena Zelenska) की तस्वीरें शामिल हैं जो फेमस फ़ोटोग्राफ़र एनी लीबोविट्ज़ ने ली थीं। इस मैग्ज़ीन का टाइटल ‘पोर्ट्रेट ऑफ़ ब्रेवरी: यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना ज़ेलेंस्का’ दिया गया था जिसका उद्देश्य रूस-यूक्रेन जंग के सामने यूक्रेनी जनता की मजबूती को दिखाना था। हालांकि तब भी इस फोटोशूट पर पूरी दुनिया में जमकर बवाल मचा था।
पत्नी ज़ेलेंस्का के साथ वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (क्रेडिट-VOGUE) इससे पहले रिपब्लिकन कांग्रेस की महिला सदस्य (डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी) लॉरेन बोएबर्ट और टेक्सास की कांग्रेस की महिला सदस्य मायरा फ्लोरेस ने इस पर सवाल उठाए थे। तब बोएबर्ट ने कहा था कि अमेरिका यूक्रेन को 60 बिलियन डॉलर की मदद दे रहा है (जो बाइडेन के कार्यकाल में) सहायता भेज रहे हैं और ज़ेलेंस्की वोग के लिए फोटोशूट (Volodymyr Zelenskyy VOGUE Photoshoot) कर रहे हैं। इन्हें लगता है कि दुनिया बेवकूफ है। जबकि फ्लोरेस ने जो बाइडेन सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि आइये और यूक्रेन को इसी तरह अरबों डॉलर की विदेशी सहायता देते रहो।
यूक्रेनीमहिला सैनिकों के साथ ओलेना ज़ेलेंस्काका फोटोशूट इस फोटो शूट पर तब ज़ेलेंस्की ने सफाई देते हुए कहा था कि वे दुनिया को अपना मैसेज देने के लिए मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। उनकी पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का ने भी कहा था कि यूक्रेन ने युद्ध के दौरान भयानक पल देखे हैं, जिसे वो दुनिया को दिखाना चाहती हैं।