इमरान खान के समर्थकों ने उठाई रिहाई की मांग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अगस्त 2023 से जेल में ही बंद हैं। जेल में इमरान काफी मुश्किल हालात में रह रहे हैं और फिलहाल उनके जेल से बाहर आने की संभावना भी नहीं है। हालांकि भारत के हमले के खतरे को देखते हुए इमरान के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग तेज़ कर दी है। सोशल मीडिया पर #FreeImranKhan और #ReleaseKhanForPakistan ट्रेंड किए जा रहे हैं और दोनों हैशटैग्स पर लाखों की संख्या में इमरान के समर्थक पोस्ट करते हुए उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। कई समर्थक प्रदर्शनों के ज़रिए भी पूर्व पाकिस्तानी पीएम की रिहाई की मांग उठा रहे हैं।
असीम मुनीर के खिलाफ लोगों में असंतोष
पाकिस्तान में सेना के चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) के खिलाफ लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। बड़ी तादाद में पाकिस्तानी जनता का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश को मुनीर ने ही आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इसके अलावा पाकिस्तानी जनता देश की सरकार से भी खुश नहीं है। जनता का मानना है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार की नीतियों और साजिशों की वजह से पाकिस्तान की स्थिति बिगड़ती जा रही है।