scriptIsrael-Hamas War: जल्द रुक सकता है गाज़ा में युद्ध! | Hamas ready to free all hostages in deal to end Gaza war against Israel | Patrika News
विदेश

Israel-Hamas War: जल्द रुक सकता है गाज़ा में युद्ध!

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध जल्द रुक सकता है। युद्ध-विराम में बाधा बन रही बड़ी शर्त को अब हमास ने स्वीकार कर लिया है।

भारतApr 26, 2025 / 02:30 pm

Tanay Mishra

Israel-Hamas War could end soon

Israel-Hamas War could end soon

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने गाज़ा (Gaza) से करीब 5,000 रॉकेट्स इज़रायल पर छोड़ने के साथ ही घुसपैठ करते हुए हमला किया था। हमास के हमलों में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने भी गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमला कर दिया था और तबाही मचा दी। इज़रायली हमलों में 52 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इज़रायली सेना ने हमास के सभी मुख्य कमांडरों और अधिकारियों को भी मार गिराया है और अब गाज़ावासियों के साथ ही हमास भी इस युद्ध से परेशान हो चुका है। ऐसे में हमास के अधिकारी ने एक बड़ा बयान दिया है।

जल्द रुक सकता है इज़रायल-हमास युद्ध!

इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध जल्द ही रुक सकता है। हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि आतंकी संगठन बचे हुए सभी इज़रायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके बदले इज़रायल को गाज़ा में चल रहे घमासान को बंद करना होगा।


युद्ध-विराम की सबसे बड़ी बाधा थी बंधकों की कैद

इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम इस वजह से नहीं लग रहा था क्योंकि हमास बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए राज़ी नहीं हो रहा था। हमास ने युद्ध की शुरुआत में ही करीब 251 लोगों को इज़रायल से बंधक बनाया था। उनमें से करीब 90 बंधक अभी भी हमास की कैद में है। इज़रायल पहले ही साफ कर चुका है कि बंधकों की रिहाई के बिना युद्ध-विराम की चर्चा भी संभव नहीं है। ऐसे में अब हमास का इज़रायल की इस शर्त को मानना युद्ध-विराम की सबसे बड़ी बाधा को दूर कर देगा।

5 साल का युद्ध-विराम

हमास के अधिकारी ने कहा है कि संगठन एक बार में ही बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। इसके बदले में हमास चाहता है कि गाज़ा में 5 साल का युद्ध-विराम लागू हो जाए।

यह भी पढ़ें

बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी, “सिंधु नदी में या तो पाकिस्तान का पानी बहेगा या भारत का खून”



Hindi News / World / Israel-Hamas War: जल्द रुक सकता है गाज़ा में युद्ध!

ट्रेंडिंग वीडियो