जल्द रुक सकता है इज़रायल-हमास युद्ध!
इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध जल्द ही रुक सकता है। हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि आतंकी संगठन बचे हुए सभी इज़रायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके बदले इज़रायल को गाज़ा में चल रहे घमासान को बंद करना होगा।
युद्ध-विराम की सबसे बड़ी बाधा थी बंधकों की कैद
इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम इस वजह से नहीं लग रहा था क्योंकि हमास बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए राज़ी नहीं हो रहा था। हमास ने युद्ध की शुरुआत में ही करीब 251 लोगों को इज़रायल से बंधक बनाया था। उनमें से करीब 90 बंधक अभी भी हमास की कैद में है। इज़रायल पहले ही साफ कर चुका है कि बंधकों की रिहाई के बिना युद्ध-विराम की चर्चा भी संभव नहीं है। ऐसे में अब हमास का इज़रायल की इस शर्त को मानना युद्ध-विराम की सबसे बड़ी बाधा को दूर कर देगा।
5 साल का युद्ध-विराम
हमास के अधिकारी ने कहा है कि संगठन एक बार में ही बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। इसके बदले में हमास चाहता है कि गाज़ा में 5 साल का युद्ध-विराम लागू हो जाए।