scriptहवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर्स और फिर हुए क्रैश, फिनलैंड में 5 लोगों की मौत | Helicopters crash after mid air collision, 5 people killed | Patrika News
विदेश

हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर्स और फिर हुए क्रैश, फिनलैंड में 5 लोगों की मौत

Helicopter Collision: फिनलैंड में दो हेलीकॉप्टर्स की हवा में ही टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों क्रैश हो गए। इस हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतMay 18, 2025 / 10:39 am

Tanay Mishra

Helicopters collide mid-air in Finland

Helicopters collide mid-air in Finland (Photo source – social media)

प्लेन और हेलीकॉप्टर हादसों के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं, अक्सर ही इस तरह के हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। पिछले एक साल में प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश के मामलों में इजाफा हुआ है। इसी तरह का एक हादसा शनिवार को फिनलैंड में सामने आया। फिनलैंड (Finland) में कौटुआ (Kauttua) शहर के पास यूरा एयरपोर्ट के नज़दीक यह हादसा हुआ, जब दो हेलीकॉप्टर्स की हवा में ही टक्कर हो गई और इसके बाद दोनों क्रैश हो गए। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया।

5 लोगों की मौत

फिनलैंड में शनिवार को दो हेलीकॉप्टर्स की हवा में टक्कर और फिर क्रैश होने के हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक हेलीकॉप्टर में दो लोग थे और दूसरे में तीन और पांचों में से कोई भी इस हादसे में ज़िंदा नहीं बचा।


यह भी पढ़ें

भारत से सबसे पहले मान्यता चाहता है बलूचिस्तान, जानिए ऐसा होने पर पाकिस्तान को कैसे लगेगा झटका



फिनलैंड के नहीं थे दोनों हेलीकॉप्टर्स

जांच में पता चला कि हादसे के शिकार दोनों हेलीकॉप्टर्स फिनलैंड में रजिस्टर्ड नहीं थे। एक हेलीकॉप्टर ऑस्ट्रिया में रजिस्टर्ड था और दूसरा एस्टोनिया का। पोरी एविएशन क्लब के अनुसार दोनों हेलीकॉप्टर्स एक एविएशन में हिस्सा लेने जा रहे थे।

मामले की जांच शुरू

फिनलैंड की राष्ट्रीय जांच ब्यूरो ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है जिससे पता चल सके कि हादसा किस वजह से हुआ है। फिनलैंड के साथ एस्टोनियाई अधिकारी भी इस जांच में सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी को इज़रायल ने सराहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दिया पूरा समर्थन

Hindi News / World / हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर्स और फिर हुए क्रैश, फिनलैंड में 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो