‘प्लेन से 20 मिनट में उतरने वाली हूं’…
भारतीय प्रवासियों की बेटी रजा ने 2020 में इंडियाना विश्वविद्यालय से स्नातक किया और अगस्त 2023 में एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी कर ली। रजा वाशिंगटन, डी.सी. में रहने वाली एक सलाहकार थीं। पोटोमैक दुर्घटना में मारे गए रजा के पति ने बताया कि उडा़न के दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें बताया था कि वे प्लेन से बस 20 मिनट में उतरने वाली हैं, लेकिन ये उनकी और उनकी पत्नी के बीच आखिरी बातचीत साबित हुई। दरअसल जब तक परिजन उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तब तक ये हादसा हो चुका था। NBC वाशिंगटन की खबर के मुताबिक रजा के पति ने कहा कि वो एयरपोर्ट पहुंचे और अपनी पत्नी को फोन किया लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हो पाया, थोड़ी देर बाद विमान दुर्घटना की खबर सुनी, X पर देखा तो पता चला कि ये वही फ्लाइट है जिसमें उनकी पत्नी सवार थीं।