बदर खान सूरी गिरफ्तार
भारतीय छात्र बदर खान सूरी, जो स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी का छात्र है। बदर न सिर्फ हमास के समर्थन में प्रोपेगैंडा फैलाने में शामिल हैं, बल्कि इज़रायल का विरोध भी कर रहा है। इसी वजह से उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या किया जाएगा डिपोर्ट?
बदर को गिरफ्तार करने के बाद उसे भारत डिपोर्ट करने की तैयारियाँ शुरू हो गई थी। पर फिलहाल के लिए उसे भारत डिपोर्ट नहीं किया जाएगा। वर्जीनिया कोर्ट ने बदर के डिपोर्टेशन पर रोक लगाने का आदेश दिया है, जिसकी वजह से उसे अमेरिका से निकाला नहीं जाएगा। कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया कि बिना उसके आदेश के बद्रर को डिपोर्ट नहीं किया जाएगा।
वकील ने की रिहाई की मांग
बदर के वकील ने उसकी रिहाई की मांग की है। बदर के वकील ने कहा कि इस तरह से उसके मुवक्किल को गिरफ्तार करना लोगों की आवाज़ को दबाने की कोशिश है और यह गलत है। वकील ने कोर्ट में यह दलील भी दी कि बदर ने कोई कानून नहीं तोड़ा है और ऐसे में उसे जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाना चाहिए।