scriptहाथ में चोट के निशान और पैरों में सूजन, अचानक ट्रंप को क्या हुआ? व्हाइट हाउस के नए बयान ने मचाई खलबली! | Injuries on hands and swelling in legs what happened to Donald Trump suddenly White House new statement caused a stir | Patrika News
विदेश

हाथ में चोट के निशान और पैरों में सूजन, अचानक ट्रंप को क्या हुआ? व्हाइट हाउस के नए बयान ने मचाई खलबली!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पैरों में क्रोनिक वेनस अपर्याप्तता की समस्या हो गई है, जिससे उनके पैरों में सूजन आ रही है। व्हाइट हाउस ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि ट्रंप का इलाज शुरू हो गया है और यह समस्या 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में आम है

भारतJul 18, 2025 / 08:31 am

Mukul Kumar

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीमार हो गए हैं। उनके पैरों में एक खास तरह की समस्या आ गई है, जिसका इलाज शुरू हो गया है। व्हाइट हाउस की तरफ से ट्रंप की बीमारी को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रंप को पैरों के निचले हिस्से में बार बार सूजन होने की समस्या आ रही है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि पैरों का अल्ट्रासाउंड किए जाने के बाद यह पता चला है कि ट्रंप को क्रोनिक वेनस अपर्याप्तता की समस्या है, जो 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में अक्सर पाई जाने वाली स्थिति है।

ट्रंप को कोई परेशानी नहीं

हालांकि, ट्रंप को इस रोग के कारण कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है। पैर में सूजन के अलावा, ट्रंप के हाथ के पिछले हिस्से पर भी चोट के निशान हैं। प्रेस सचिव ने बताया कि बार बार हाथ मिलाने की वजह से इस तरह की बीमारी हुई है। इसके अलावा, ट्रंप हृदय रोग की रोकथाम के लिए एस्पिरिन का भी सेवन करते हैं, वह भी इस बीमारी के पनपने का प्रमुख कारण है।

तस्वीर सामने आने के बाद लगाई जा रही थीं अटकलें

बता दें कि 79 वर्षीय ट्रंप की हाल ही में न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में कुछ खास तस्वीर ली गई थी, जिसमें उनके टखनों के आसपास सूजन दिखाई देने से उनके स्वास्थ्य को लेकर सार्वजनिक अटकलें लगाई जा रही थीं।
क्रोनिक वेनस अपर्याप्तता तब होती है, जब पैरों की नसों को हृदय तक रक्त पहुंचाने में कठिनाई होती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मेडलाइनप्लस के अनुसार, यह स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब पैरों की नसों के वाल्व कमजोर हो जाते हैं या क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। परिणामस्वरूप, रक्त ऊपर की ओर प्रभावी ढंग से प्रवाहित होने के बजाय निचले अंगों में जमा हो जाते हैं।

Hindi News / World / हाथ में चोट के निशान और पैरों में सूजन, अचानक ट्रंप को क्या हुआ? व्हाइट हाउस के नए बयान ने मचाई खलबली!

ट्रेंडिंग वीडियो