अभी भी हैं सक्रिय
यूएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि तमाम आतंकवाद-रोधी कदम उठाए जाने के बाद भी ये आतंकी समूह किसी ने किसी रूप में सक्रिय बने हुए हैं। इसलिए उनसे उत्पन्न खतरा कम नहीं हुआ है। छोटे, छितरे और बिखरे हुए समूहों की मदद से ये आतंकी समूह, भारत में हमला करने की साजिश कर रहे हैं।
किया जा रहा है भारत विरोधी प्रचार
यूएन की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट समर्थक अल-जौहर मीडिया ने अपने प्रकाशन सेरात उल-हक के माध्यम से भारत विरोधी प्रचार कर रहा है और इसमें किसी तरह की कमी नहीं की जा रही है। इसके पहले यूएन महासचिव के स्तर पर जारी 20वीं रिपोर्ट में भी इस्लामिक स्टेट के खतरे के प्रति आगाह किया गया था।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह सतर्क
भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियाँ, इस तरह की साजिशों से निपटने और आतंकी हमलों के खतरे से बचाव करने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। इन एजेंसियों की सतर्कता की वजह से आतंकी अपने मंसूबों में नाकाम हो रहे हैं।