scriptभारत पर बड़ा आतंकी हमला करने में इस्लामिक स्टेट हुआ नाकाम, यूएन का खुलासा | Islamic State failed to execute big terrorist attack on India | Patrika News
विदेश

भारत पर बड़ा आतंकी हमला करने में इस्लामिक स्टेट हुआ नाकाम, यूएन का खुलासा

UN Report: यूएन ने इस्लामिक स्टेट के भारत पर आतंकी हमले की साजिश का बड़ा खुलासा किया है।

भारतFeb 18, 2025 / 09:59 am

Tanay Mishra

Islamic State Terrorist

Islamic State Terrorist

संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन्स – यूएन) की एक ताज़ा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (Islamic State), भारत (India) पर एक बड़े हमले की साजिश कर रहा था। इस्लामिक स्टेट का मकसद भारत में एक बड़े आतंकी हमले (Terrorist Attack) को अंजाम देते हुए ज़्यादा से ज़्यादा नुकसान करना था। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण इस्लामिक स्टेट भारत पर हमला करने में नाकाम रहा। इस्लामिक स्टेट, अल-कायदा (Al-Qaeda) और इससे जुड़े अन्य आतंकियों के बारे में यूएन की 35वीं एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शन्स मानिटरिंग टीम की रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि भारत में बड़े पैमाने पर हमले करने में नाकाम रहा इस्लामिक स्टेट अपने सहयोगी समूहों के माध्यम से भारत में लोन वुल्फ अटैक करने की कोशिश में भी जुटा रहा, लेकिन इसमें भी उसे कामयाबी नहीं मिली।

अभी भी हैं सक्रिय

यूएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि तमाम आतंकवाद-रोधी कदम उठाए जाने के बाद भी ये आतंकी समूह किसी ने किसी रूप में सक्रिय बने हुए हैं। इसलिए उनसे उत्पन्न खतरा कम नहीं हुआ है। छोटे, छितरे और बिखरे हुए समूहों की मदद से ये आतंकी समूह, भारत में हमला करने की साजिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

गहरे गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस, बोलीविया में 31 लोगों की मौत



किया जा रहा है भारत विरोधी प्रचार

यूएन की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट समर्थक अल-जौहर मीडिया ने अपने प्रकाशन सेरात उल-हक के माध्यम से भारत विरोधी प्रचार कर रहा है और इसमें किसी तरह की कमी नहीं की जा रही है। इसके पहले यूएन महासचिव के स्तर पर जारी 20वीं रिपोर्ट में भी इस्लामिक स्टेट के खतरे के प्रति आगाह किया गया था।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह सतर्क

भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियाँ, इस तरह की साजिशों से निपटने और आतंकी हमलों के खतरे से बचाव करने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। इन एजेंसियों की सतर्कता की वजह से आतंकी अपने मंसूबों में नाकाम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें

भारत के एक और दुश्मन का अंत, मारा गया इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का साला मौलाना काशिफ अली



Hindi News / World / भारत पर बड़ा आतंकी हमला करने में इस्लामिक स्टेट हुआ नाकाम, यूएन का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो