scriptअमेरिका में इन भारतीय आमों के ‘फैन’ हुए सांसद-अधिकारी, टैरिफ वार के बीच मोदी सरकार ने निकाला गजब का उपाय! | Leaders and officials in America fan of Indian mangoes Modi government calls Outlook a great solution to increase business | Patrika News
विदेश

अमेरिका में इन भारतीय आमों के ‘फैन’ हुए सांसद-अधिकारी, टैरिफ वार के बीच मोदी सरकार ने निकाला गजब का उपाय!

टैरिफ वार के बीच भारत सरकार ने अमेरिका में आम की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास और एपीडा ने मिलकर ‘फ्लेवर्स ऑफ इंडियन मैंगो’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिससे भारतीय आमों की अमेरिका में बाजार पहुंच बढ़ाने का प्रयास किया गया।

भारतJul 11, 2025 / 11:42 am

Mukul Kumar

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

टैरिफ वार के बीच भारत सरकार अमेरिका में अपने आम के बिजनेस को बढ़ाने में जुट गई है। मोदी सरकार ने यूएस में आम की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक गजब का उपाय निकाला है। इस संबंध में भारतीय दूतावास की तरफ से एक अहम जानकारी भी दी गई है।
दरअसल, अमेरिका में व्यापार और बाजार की पहुंच बढ़ाने को लेकर सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से गुरुवार को एक विशेष कार्य्रकम आयोजित किया गया। सीजीआई ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के साथ मिलकर ‘फ्लेवर्स ऑफ इंडियन मैंगो’ नाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में रखे गए थे पांच किस्म के आम

कार्यक्रम के बाद दूतावास की तरफ से बताया गया कि इवेंट में खास तरह के पांच किस्म के भारतीय आमों की व्यवस्था की गई थी। जिसमें दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मल्लिका और तोतापुरी आम शामिल थे। इन पांचों किस्म के आम को चखने का कार्यक्रम रखा गया थ। इनको चखने के लिए सिएटल के प्रमुख आयातकों और कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था।
इसके साथ दूतावास ने अपने एक्स अकाउंट पर भी इस कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसमें लिखा कि फलों का राजा: सिएटल में फ्लेवर ऑफ इंडियन मैंगो! एपीडा के साथ पार्टनरशिप में, सीजीआई सिएटल ने भारतीय आमों की पांच खास किस्मों, दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मल्लिका और तोतापुरी को प्रदर्शित किया। आम चखने के सेशन में भाग लेने के लिए वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल निक ब्राउन, सीनेटर ढींगरा और सिएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो का धन्यवाद!
निक ब्राउन, सीनेटर मनका ढींगरा और सिएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो मुख्य अतिथि थे। सभी लोगों ने तरह तरह के आमों का स्वाद चखा और उनकी विशिष्ट सुगंध, बनावट और मिठास की सराहना की।

अमेरिका में बढ़ रहा भारतीय आम का बिजनेस

बता दें कि 2024 में, भारत से अमेरिका को आमों के निर्यात में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह एक प्रमुख निर्यात बाजार के रूप में स्थापित हो गया है। इससे पहले 9 जुलाई को भी रेडमंड में इस तरह का एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें वाशिंगटन के प्रतिनिधि एलेक्स यबरा के साथ-साथ भारतीय अमेरिकी समुदाय के अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी भाग लिया।

Hindi News / World / अमेरिका में इन भारतीय आमों के ‘फैन’ हुए सांसद-अधिकारी, टैरिफ वार के बीच मोदी सरकार ने निकाला गजब का उपाय!

ट्रेंडिंग वीडियो