32 साल के इसामु ने की 53 वर्षीय मिडोरी से शादी
अनोखी शादी का यह मामला जापान (Japan) के शिज़ुओका (Shizuoka) का है, जहाँ 32 साल के इसामु टोमिओका (Isamu Tomioka) ने उम्र में खुद से 21 साल बड़ी मिडोरी (Midori) से ब्याह रचाया।
पहली बार पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में देखा
इसामु ने बताया कि उसने पहली बार मिडोरी को स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में देखा था। मिडोरी अपनी बेटी के साथ इस मीटिंग में आई थी। इसामु ने जब मिडोरी को देखा, तो उसे वह काफी सुंदर लगी। हालांकि इसामु ने मिडोरी से कुछ कहा नहीं, क्योंकि वह उसके साथ पढ़ने वाली सहपाठी की माँ थी।
20 साल बाद फिर हुई मुलाकात
पहली मुलाकात के बाद इसामु और मिडोरी 20 साल तक नहीं मिले। इसके लिए इसामु ने अपनी क्लासमेट से संपर्क किया, जिससे वह उसकी माँ से मिल सके। इस तरह से दोनों की 20 साल बाद मुलाकात हुई। तब इसामु ने मिडोरी के सामने अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया। हालांकि पहली बार में मिडोरी ने इसामु का प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मिडोरी का मानना था कि दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर और उसके बेटे और इसामु का स्कूल में क्लासमेट होने की वजह से दोनों का रिश्ता सही नहीं होगा।
इसामु ने नहीं मानी हार
मिडोरी ने भले ही इसामु का पहला प्रस्ताव ठुकरा दिया, लेकिन इसामु ने भी हार नहीं मानी। इसामु एक महीने तक लगातार मिडोरी को अपने साथ डेट पर जाने का प्रस्ताव देता रहा। इसामु ने मिडोरी को इम्प्रेस करने के लिए हर संभव कोशिश की और उसे रंग-बिरंगी रोशनी वाली 40 अलग-अलग जगहों पर लेकर गया, क्योंकि मिडोरी को रंग-बिरंगी रोशनी काफी पसंद थी। इसके बाद इसामु ने फिर से मिडोरी के सामने अपना प्यार जाहिर किया, लेकिन मिडोरी ने फिर इसे ठुकरा दिया।
मिडोरी की बेटी ने दिया ग्रीन सिग्नल
मिडोरी का कुछ समय पहले ही तलाक हुआ था और ऐसे में वह अपने से कम उम्र के किसी शख्स के साथ नहीं रहना चाहती थी। लेकिन फिर उसकी बेटी ने कुछ ऐसा कहा जिसने सबकुछ बदल दिया। मिडोरी की बेटी ने उससे कहा कि अगर वह दोनों के रिश्ते में अड़चन बन रही है, तो मिडोरी को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। मिडोरी की बेटी ने उससे कहा कि उसे अपनी खुशी का ध्यान रखना चाहिए।
मिडोरी के माता-पिता थे रिश्ते के खिलाफ, इसामु ने मनाया
इसामु के माता-पिता को इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी। हालांकि मिडोरी के माता-पिता इसके खिलाफ थे। ऐसे में इसामु ने दोनों को मनाया। इसामु ने 38 मिलियन येन (2.2 करोड़ रुपये) का एक घर भी खरीदा जिससे मिडोरी के माता-पिता को इस बात का भरोसा हो जाए, कि वह उनकी बेटी के लिए सही है। इसके बाद उन दोनों ने भी इसामु और मिडोरी के रिश्ते को ग्रीन सिग्नल दे दिया।
माता-पिता के आशीर्वाद के बाद दोनों ने की शादी
इसामु और मिडोरी ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद मिलने के बाद पिछले साल जुलाई में शादी कर ली। अब दोनों खुशी से रह रहे हैं। दोनों की यह लव-स्टोरी दुनियाभर में वायरल हो रही है। शादी के बाद इसामु अपनी ही क्लासमेट का सौतेला पिता बन गया है।