scriptस्कूल में जिसके साथ पढ़ता था शख्स उसकी ही माँ से कर ली शादी, बना अपनी ही क्लासमेट का ‘पिता’ | Man marries his classmate mother who is 21 years older than him | Patrika News
विदेश

स्कूल में जिसके साथ पढ़ता था शख्स उसकी ही माँ से कर ली शादी, बना अपनी ही क्लासमेट का ‘पिता’

दुनिया में अनोखी शादियों के मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला अब सामने आया है जिसमें एक शख्स ने एक ऐसी महिला से शादी की है जिसकी बेटी के साथ वह स्कूल में पढ़ता था।

भारतFeb 28, 2025 / 07:41 pm

Tanay Mishra

Isamu Tomioka and Midori

Isamu Tomioka and Midori

अनोखी शादियों के हैरान कर देने वाले मामले समय-समय पर देखने को मिलते हैं। दुनियाभर में शादियों के ऐसे मामलों की कमी नहीं है, जिनके बारे में सुनकर हैरानी होना स्वाभाविक है। इसी तरह का एक और मामला अब सामने आया है। एक शख्स ने अपने से उम्र में 21 साल बड़ी महिला से शादी कर ली। हालांकि दोनों के बीच उम्र के अंतर हैरान करने वाली बात नहीं है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि शख्स ने जिस महिला से शादी की है, उसके बेटे के साथ वह स्कूल में पढ़ता था। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। शख्स ने अपने ही क्लासमेट की माँ (Classmate Mother) से शादी कर ली।

32 साल के इसामु ने की 53 वर्षीय मिडोरी से शादी

अनोखी शादी का यह मामला जापान (Japan) के शिज़ुओका (Shizuoka) का है, जहाँ 32 साल के इसामु टोमिओका (Isamu Tomioka) ने उम्र में खुद से 21 साल बड़ी मिडोरी (Midori) से ब्याह रचाया।

पहली बार पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में देखा

इसामु ने बताया कि उसने पहली बार मिडोरी को स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में देखा था। मिडोरी अपनी बेटी के साथ इस मीटिंग में आई थी। इसामु ने जब मिडोरी को देखा, तो उसे वह काफी सुंदर लगी। हालांकि इसामु ने मिडोरी से कुछ कहा नहीं, क्योंकि वह उसके साथ पढ़ने वाली सहपाठी की माँ थी।

यह भी पढ़ें

रमजान से पहले मस्जिद में बम धमाका, जुमे की नमाज के दौरान ही पाकिस्तान में 5 लोगों की मौत



20 साल बाद फिर हुई मुलाकात

पहली मुलाकात के बाद इसामु और मिडोरी 20 साल तक नहीं मिले। इसके लिए इसामु ने अपनी क्लासमेट से संपर्क किया, जिससे वह उसकी माँ से मिल सके। इस तरह से दोनों की 20 साल बाद मुलाकात हुई। तब इसामु ने मिडोरी के सामने अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया। हालांकि पहली बार में मिडोरी ने इसामु का प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मिडोरी का मानना था कि दोनों की उम्र में 21 साल का अंतर और उसके बेटे और इसामु का स्कूल में क्लासमेट होने की वजह से दोनों का रिश्ता सही नहीं होगा।

इसामु ने नहीं मानी हार

मिडोरी ने भले ही इसामु का पहला प्रस्ताव ठुकरा दिया, लेकिन इसामु ने भी हार नहीं मानी। इसामु एक महीने तक लगातार मिडोरी को अपने साथ डेट पर जाने का प्रस्ताव देता रहा। इसामु ने मिडोरी को इम्प्रेस करने के लिए हर संभव कोशिश की और उसे रंग-बिरंगी रोशनी वाली 40 अलग-अलग जगहों पर लेकर गया, क्योंकि मिडोरी को रंग-बिरंगी रोशनी काफी पसंद थी। इसके बाद इसामु ने फिर से मिडोरी के सामने अपना प्यार जाहिर किया, लेकिन मिडोरी ने फिर इसे ठुकरा दिया।

यह भी पढ़ें

रूसी विदेश मंत्री का चौंकाने वाला खुलासा, अमेरिका और यूके ने नहीं रुकने दिया रूस-यूक्रेन युद्ध



मिडोरी की बेटी ने दिया ग्रीन सिग्नल

मिडोरी का कुछ समय पहले ही तलाक हुआ था और ऐसे में वह अपने से कम उम्र के किसी शख्स के साथ नहीं रहना चाहती थी। लेकिन फिर उसकी बेटी ने कुछ ऐसा कहा जिसने सबकुछ बदल दिया। मिडोरी की बेटी ने उससे कहा कि अगर वह दोनों के रिश्ते में अड़चन बन रही है, तो मिडोरी को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। मिडोरी की बेटी ने उससे कहा कि उसे अपनी खुशी का ध्यान रखना चाहिए।

मिडोरी के माता-पिता थे रिश्ते के खिलाफ, इसामु ने मनाया

इसामु के माता-पिता को इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी। हालांकि मिडोरी के माता-पिता इसके खिलाफ थे। ऐसे में इसामु ने दोनों को मनाया। इसामु ने 38 मिलियन येन (2.2 करोड़ रुपये) का एक घर भी खरीदा जिससे मिडोरी के माता-पिता को इस बात का भरोसा हो जाए, कि वह उनकी बेटी के लिए सही है। इसके बाद उन दोनों ने भी इसामु और मिडोरी के रिश्ते को ग्रीन सिग्नल दे दिया।

माता-पिता के आशीर्वाद के बाद दोनों ने की शादी

इसामु और मिडोरी ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद मिलने के बाद पिछले साल जुलाई में शादी कर ली। अब दोनों खुशी से रह रहे हैं। दोनों की यह लव-स्टोरी दुनियाभर में वायरल हो रही है। शादी के बाद इसामु अपनी ही क्लासमेट का सौतेला पिता बन गया है।

यह भी पढ़ें

रैली में बैक-टू-बैक दो बम धमाके, कांगो में 11 लोगों की मौत और 65 घायल









Hindi News / World / स्कूल में जिसके साथ पढ़ता था शख्स उसकी ही माँ से कर ली शादी, बना अपनी ही क्लासमेट का ‘पिता’

ट्रेंडिंग वीडियो