scriptपाकिस्तान के झूठ का मरियम नवाज़ शरीफ ने किया पर्दाफाश, कहा – “भारत के हमले से हुआ भारी नुकसान” | Maryam Nawaz Sharif says Pakistan suffered significant damage due to India | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के झूठ का मरियम नवाज़ शरीफ ने किया पर्दाफाश, कहा – “भारत के हमले से हुआ भारी नुकसान”

Pakistan Exposed Again: पाकिस्तान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है और यह काम किसी और ने नहीं, बल्कि एक पाकिस्तानी प्रांत की मुख्यमंत्री ने ही किया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतMay 23, 2025 / 01:32 pm

Tanay Mishra

Maryam Nawaz Sharif

Maryam Nawaz Sharif (Photo – Times Algebra)

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच पिछले करीब एक महीने में जो कुछ हुआ, वो जगजाहिर है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था। ऐसे में भारत ने 7 मई को तड़के सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के ज़रिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए उन्हें तबाह कर दिया। भारत की एयरस्ट्राइक्स में 100 से ज़्यादा आतंकी भी मारे गए। भारत के एक्शन से बौखलाकर पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले करते हुए उन्हें तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना और नेताओं ने समय-समय पर कहा है कि भारत के हमले से पाकिस्तान को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस झूठ का भंडाफोड़ भी हुआ है। अब पाकिस्तान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है।

संबंधित खबरें

मरियम नवाज़ शरीफ ने किया पर्दाफाश

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किसी और ने नहीं, बल्कि मरियम नवाज़ शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) ने की कर दिया। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा कि भारत के हमले से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरियम पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री हैं।

विपक्ष पर भी साधा निशाना

मरियम ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष यानी कि जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पीटीआई (PTI) पार्टी पर भी निशाना साधा। मरियम ने कहा कि जो काम भारत ने किया और जो काम पाकिस्तान के विपक्षी दल ने 9 मई को किया, उसमें ज़्यादा फर्क नहीं है क्योंकि दोनों से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ। गौरतलब है कि 9 मई 2023 को इमरान के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में दंगे किए थे। इस दौरान उन्होंने आगजनी की, काफी तोड़-फोड़ मचाई और पब्लिक प्रॉपर्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया। इन दंगों के बाद इमरान के 3,000 से ज़्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था।


यह भी पढ़ें

बलूचों पर पाकिस्तानी सेना का अत्याचार, पिछले महीने 151 लोगों को किया किडनैप और 23 की हत्या

Hindi News / World / पाकिस्तान के झूठ का मरियम नवाज़ शरीफ ने किया पर्दाफाश, कहा – “भारत के हमले से हुआ भारी नुकसान”

ट्रेंडिंग वीडियो