scriptइस मुस्लिम देश में 130 साल पुराने मंदिर की जगह बनेगी मस्जिद, छिड़ा विवाद | Muslim country to have 130 years old hindu temple relocated to build mosque | Patrika News
विदेश

इस मुस्लिम देश में 130 साल पुराने मंदिर की जगह बनेगी मस्जिद, छिड़ा विवाद

मलेशिया के कुआलालंपुर में स्थित 130 साल पुराने मंदिर को हटाकर मस्जिद बनाने की तैयारी है। इस फैसले से विवाद छिड़ गया है।

भारतMar 26, 2025 / 12:11 pm

Tanay Mishra

130 years old Temple in Malaysia

130 years old Temple in Malaysia

मलेशिया (Malaysia) के कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में स्थित 130 साल पुराने हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को लेकर एक विवाद छिड़ गया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि मंदिर के विषय में क्या विवाद छिड़ गया है? दरअसल मलेशिया, जो मुस्लिम आबादी की अधिकता होने की वजह से मुस्लिम देश (Muslim Country) भी कहलाता है, के कुआलालंपुर में बने 130 साल पुराने देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर (Dewi Sri Pathra Kaliamman Temple) को हटाकर मस्जिद बनाने की तैयारी चल रही है। यह मंदिर शहर में अपार्टमेंट्स और कपड़ों की दुकानों के बीच स्थित है। मंदिर जिस ज़मीन पर बना हुआ है, उसका हक़ अब एक बड़ी टेक्सटाइल कंपनी जैकेल ग्रुप को मिल गया है और कंपनी मंदिर की जगह मस्जिद बनाना चाहती है।

संबंधित खबरें

मंदिर को किया जाएगा दूसरी जगह शिफ्ट

जानकारी के अनुसार मस्जिद बनाने के लिए 130 साल पुराने देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। यह जगह मंदिर की वर्तमान जगह से ज़्यादा दूर नहीं है।

पीएम खुद लगाएंगे मस्जिद की नींव का पहला पत्थर

देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर की जगह मस्जिद बनाने के लिए 27 मार्च को शुरुआत होगी। मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) खुद इस मस्जिद की नींव का पहला पत्थर लगाएंगे।


यह भी पढ़ें

रूस और यूक्रेन में बनी सहमति, काला सागर में होगा नेवी सीज़फायर



मंदिर को हटाकर मस्जिद बनाने के फैसले से छिड़ा विवाद

कुआलालंपुर में बने 130 साल पुराने देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर को हटाकर इसकी जगह मस्जिद बनाने के फैसले की वजह से विवाद छिड़ गया है। मलेशिया में रहने वाले हिंदुओं के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इस फैसले का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मस्जिद बनाने के लिए पहले से बने मंदिर को हटाना सरासर गलत है और इस पर रोक लगनी चाहिए। हालांकि ऐसा लग नहीं रहा कि मंदिर को हटाकर मस्जिद बनने पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें

Israel-Hamas War: गाज़ा में 50 हज़ार से ज़्यादा की मौत, आगे क्या मोड़ ले सकती है जंग?

Hindi News / World / इस मुस्लिम देश में 130 साल पुराने मंदिर की जगह बनेगी मस्जिद, छिड़ा विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो