मंदिर को किया जाएगा दूसरी जगह शिफ्ट
जानकारी के अनुसार मस्जिद बनाने के लिए 130 साल पुराने देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। यह जगह मंदिर की वर्तमान जगह से ज़्यादा दूर नहीं है।
पीएम खुद लगाएंगे मस्जिद की नींव का पहला पत्थर
देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर की जगह मस्जिद बनाने के लिए 27 मार्च को शुरुआत होगी। मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) खुद इस मस्जिद की नींव का पहला पत्थर लगाएंगे।
मंदिर को हटाकर मस्जिद बनाने के फैसले से छिड़ा विवाद
कुआलालंपुर में बने 130 साल पुराने देवी श्री पथराकालीअम्मन मंदिर को हटाकर इसकी जगह मस्जिद बनाने के फैसले की वजह से विवाद छिड़ गया है। मलेशिया में रहने वाले हिंदुओं के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इस फैसले का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मस्जिद बनाने के लिए पहले से बने मंदिर को हटाना सरासर गलत है और इस पर रोक लगनी चाहिए। हालांकि ऐसा लग नहीं रहा कि मंदिर को हटाकर मस्जिद बनने पर रोक लगेगी।