Myanmar Earthquake: भूकंप के चलते म्यांमार और थाईलैंड में अबतक 150 की मौत, 750 से अधिक घायल
Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें इमारतें, पुल और एक बांध नष्ट हो गया। म्यांमार में कम से कम 144 लोग मारे गए और 732 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इसमें दक्षिण पूर्व एशिया के देशों और अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। इन क्षेत्रों में ऊंची इमारतें और सैकड़ों घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए, जिसके रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए। इन शहरों में लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। म्यांमार में भूकंप के चलते अब तक 144 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 732 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
विनाशकारी भूकंप से इमारतें, पुल और बांध नष्ट हो गया। यह जानकारी म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने दी है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जहां निर्माणाधीन एक ऊंची इमारत ढह गई। म्यांमार और थाईलैंड में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 750 से ज्यादा घायल बताए जा रहे है।
म्यांमार में अब तक 144 की मौत, 732 लोग घायल
म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने शुक्रवार शाम को टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि कम से कम 144 लोग मारे गए और 730 अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा, मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राजधानी नेपीता में भूकंप से सरकारी कर्मचारियों के आवास वाली अनेक इमारतें नष्ट हो चुकीं तथा बचाव दल मलबे से पीड़ितों को निकाल रहे हैं।
#WATCH | Locals in Mandalay, Myanmar carry out rescue efforts at the debris of buildings that have collapsed here due to a 7.7 magnitude earthquake. pic.twitter.com/wvck2FafbO
म्यांमार की सरकार ने कहा कि सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में घायलों के लिए खून की बहुत ज्यादा जरूरत है। मांडले में टूटी-फूटी सड़कें और क्षतिग्रस्त राजमार्गों के साथ-साथ पुल और बांध के ढहने की तस्वीरें सामने आई है ऐसे में बचाव दल को कुछ इलाकों में पहुंचने में परेशानी हो रही है।
1000 बेड वाला अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त
म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ में 1,000 बिस्तरों वाला अस्पताल संभावित रूप से बड़े पैमाने पर हताहतों वाला क्षेत्र है, जब 260 किमी दूर सागाइंग शहर के पास 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार में भूकंप ने मांडले में आवासीय इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया और इरावदी नदी पर बना पुराना पुल भी नष्ट हो गया। थाईलैंड की सीमा पर स्थित एक मठ भी नष्ट हो गया।
नेपीडॉ में शुक्रवार को 1,000 बिस्तरों वाले अस्पताल के आपातकालीन विभाग के बाहर घायलों की कतारें लगी हुई थीं, क्योंकि 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही थी। कई लोग कारों और पिकअप में आए, जबकि अन्य स्ट्रेचर पर लाए गए, उनके शरीर धूल और खून से लथपथ थे।
#WATCH | Bangkok, Thailand | A local says, "…everyone is scared, children are hungry…sitting outside the houses… The situation is very bad. The PM has announced an Emergency…Please, everyone, pray for Bangkok…" https://t.co/Jpb5TN4pH8pic.twitter.com/WCIpxY59Zu
अस्पताल को भूकंप से भारी नुकसान हुआ, जिससे सड़कें उखड़ गईं और टरमैक उखड़ गया। इसका आपातकालीन विभाग बुरी तरह प्रभावित हुआ। एक डॉक्टर ने एएफपी को बताया, कई घायल लोग आ रहे हैं। मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा। हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं बहुत थक गया हूं। मरीज दर्द से कराह रहे थे, जबकि रिश्तेदार उन्हें सांत्वना दे रहे थे। उनके हाथों से IV ड्रिप लटकी हुई थी।
#WATCH | Thailand | An earthquake of 7.7 magnitude on the Richter scale hit 16 km NNW of Sagaing of Myanmar today, as per the USGS; tremors felt in Bangkok too.
Visuals from Thailand where buildings have been evacuated, cracks seen on floors of the buildings; distressed people… pic.twitter.com/1gX4mWdgBJ
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लोकप्रिय चतुचक बाजार के पास एक निर्माणाधीन 33 मंजिला इमारत के ऊपर एक क्रेन रखी हुई थी, धूल के गुबार में तब्दील हो गई। बैंकॉक में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दर्शकों को चीखते और भागते हुए देखा जा सकता है। सायरन की आवाज़ पूरे सेंट्रल बैंकॉक में गूंज उठी और सड़कों पर वाहन उमड़ पड़े, जिससे शहर की पहले से ही भीड़भाड़ वाली कुछ सड़कें और जाम हो गईं। एलिवेटेड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और सबवे बंद हो गए।
Hindi News / World / Myanmar Earthquake: भूकंप के चलते म्यांमार और थाईलैंड में अबतक 150 की मौत, 750 से अधिक घायल