scriptPahalgam Terrorist Attack के बाद दिशा पाटनी की बहन खुशबू का फूटा गुस्सा, कहा – “पाकिस्तान से होना चाहिए युद्ध” | Pahalgam Terrorist Attack: Disha Patani sister Khushboo Patani demands war against Pakistan | Patrika News
विदेश

Pahalgam Terrorist Attack के बाद दिशा पाटनी की बहन खुशबू का फूटा गुस्सा, कहा – “पाकिस्तान से होना चाहिए युद्ध”

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन का पाकिस्तान पर गुस्सा फूट पड़ा है। दिशा की बहन खुशबू ने इसका बदला लेने का तरीका भी बताया है। क्या है वो तरीका? आइए जानते हैं।

भारतApr 24, 2025 / 04:11 pm

Tanay Mishra

Disha and Khushboo Patani

Disha and Khushboo Patani

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) की वजह से पूरे देश में आक्रोश है। पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े द रेसिस्टेन्स फ्रंट (The Resistance Front – TRF) आतंकी संगठन के आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 26 पर्यटकों को मार दिया और 20 को घायल कर दिया। आतंकियों ने हिंदू धर्म के लोगों को ही निशाना बनाया। ऐसे में देशवासी इस हमले का बदला चाहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) की बहन ने एक बड़ा बयान दे दिया है।

“पाकिस्तान के खिलाफ होना चाहिए युद्ध”

दिशा की बहन खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) पहलगाम में हुए आतंकी हमले से काफी नाराज़ है और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला। खुशबू ने कहा, “यह आतंकी नहीं, पाकिस्तानी सेना का काम है। आतंकी हमलों के बाद हम कब तक हवाई हमले करते रहेंगे? अब युद्ध का समय आ गया है और हमें पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करके उसे सबक सिखा देना चाहिए।”

सेना में रह चुकी है खुशबू

खुशबू, दिशा की बड़ी बहन है और सेना में भी रह चुकी है। खुशबू ने करीब एक दशक तक सेना में ड्यूटी की और इस दौरान वह मेजर के पद पर भी रही थी। फिलहाल वह फिटेनस कोच, स्प्रिचुअल हीलर और टेडएक्स स्पीकर है।

Hindi News / World / Pahalgam Terrorist Attack के बाद दिशा पाटनी की बहन खुशबू का फूटा गुस्सा, कहा – “पाकिस्तान से होना चाहिए युद्ध”

ट्रेंडिंग वीडियो