script“भारत से दुम दबाकर भागा पाकिस्तान और मांगी सीज़फायर की भीख”, पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने खोली पोल | Pakistan ran away with its tail between its legs and begged for ceasefire says former US pentagon official | Patrika News
विदेश

“भारत से दुम दबाकर भागा पाकिस्तान और मांगी सीज़फायर की भीख”, पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने खोली पोल

India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव के विषय में अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान, भारत से दुम दबाकर भाग गया।

भारतMay 15, 2025 / 03:06 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi and Pakistan PM Shehbaz Sharif

Indian Prime Minister Narendra Modi and Pakistan PM Shehbaz Sharif

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव में फिलहाल कुछ सुधार हुआ है, क्योंकि अब पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला लेने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत की एयरस्ट्राइक्स में 100 से ज़्यादा आतंकी भी मारे गए। भारत के इस सैन्य ऑपरेशन से बौखलाते हुए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इसका बाद दोनों देशों के बीच सीज़फायर लागू हो गया। हालांकि पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन भी किया, लेकिन फिलहाल बॉर्डर पर शांति है। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के एक पूर्व रक्षा अधिकारी ने पाकिस्तान की पोल खुल दी है।

“दुम दबाकर भागा पाकिस्तान”

भारत-पाकिस्तान तनाव पर पेंटागन के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज़ इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन (Michael Rubin) ने कहा, “सीज़फायर के लिए पाकिस्तान एक डरे हुए डॉग की तरह अपनी दुम दबाकर भागा। पाकिस्तानी सेना के पास इस बात को छिपाने के लिए कोई भी तरीका नहीं है कि क्या हुआ, जिससे वो इस सच्चाई से खुद को बचा सकें कि वो न सिर्फ हारे, बल्कि बहुत बुरी तरह हारे। स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सेना के भीतर एक समस्या है, क्योंकि यह पाकिस्तानी समाज के लिए एक कैंसर है और सेना के रूप में अक्षम है। क्या असीम मुनीर अपना पद बरकरार रख पाएंगे?… मूल रूप से पाकिस्तान को अपना घर (देश) साफ करने की ज़रूरत है, लेकिन यह एक खुला सवाल है कि क्या वो ऐसा करने से बहुत दूर चले गए हैं?”

यह भी पढ़ें

बलूचिस्तान की पाकिस्तान से आज़ादी की लड़ाई में इन नेताओं की अहम भूमिका, बन रहे हैं बलूचों की आवाज़



पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हुई जीत

रुबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को विजेता करार दिया। रुबिन ने कहा, “भारत ने कूटनीतिक और सैन्य, दोनों ही तरह से जीत हासिल की है। कूटनीतिक रूप से भारत की जीत का कारण यह है कि अब सारा ध्यान पाकिस्तान के आतंकवादी प्रायोजन पर है। यह तथ्य कि वर्दीधारी पाकिस्तानी अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, यह दर्शाता है कि आतंकी और आईएसआई या पाकिस्तानी सेना के सदस्यों के बीच कोई अंतर नहीं है। दुनिया मांग करने जा रही है कि पाकिस्तान अपने सिस्टम से इस गंदगी को निकाले। इसलिए कूटनीतिक रूप से भारत ने बातचीत को बदल दिया। सैन्य रूप से पाकिस्तान हैरान है…पाकिस्तान ने भारत के साथ हर युद्ध शुरू किया है और उसमें हारा, लेकिन फिर भी खुद को आश्वस्त किया कि किसी तरह जीत पाकिस्तान को मिली। पाकिस्तान के लिए खुद को यह विश्वास दिलाना बहुत मुश्किल होगा कि उसने यह 4-दिवसीय युद्ध जीत लिया है, क्योंकि वो ऐसा नहीं कर पाया।”

यह भी पढ़ें

कभी अल-कायदा का आतंकी था यह राष्ट्रपति, अब ट्रंप ने मिलाया हाथ

Hindi News / World / “भारत से दुम दबाकर भागा पाकिस्तान और मांगी सीज़फायर की भीख”, पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने खोली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो