2 लोगों की हुई मौत
ब्राज़ील के साओ पाओलो राज्य के साओ जोस डो रियो प्रेटो शहर में ट्रेनिंग प्लेन के क्रैश होने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई। लोकल मीडिया ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी। जानकारी के अनुसार लोकल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही प्लेन क्रैश हो गया और उसमें सवार दोनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
क्रैश होने के बाद प्लेन में लगी आग
साओ जोस डो रियो प्रेटो शहर के फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि प्लेन के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई थी। फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन प्लेन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
मामले की जांच हुई शुरू
प्लेन क्रैश किस वजह से हुआ, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि साओ जोस डो रियो प्रेटो शहर की पुलिस ने ब्राज़ील वायु सेना के वैमानिकी दुर्घटना जांच और रोकथाम केंद्र एजेंसी ने मिलकर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, जिससे जल्द से जल्द इसकी वजह का पता लगाया जा सके।