भारत-फ्रांस संबंधों को और मज़बूत करने के लिए मैक्रों से बातचीत
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अगले कुछ दिनों में मैं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहूंगा। फ्रांस में, मैं एआई एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहाँ भारत सह-अध्यक्ष है। इस दौरान मैं भारत-फ्रांस संबंधों को और मज़बूत करने के लिए फ्रेंच इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से बातचीत करूंगा। हम फ्रांस में एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिएल भी जाएंगे।”
ट्रंप से मुलाकात के लिए उत्सुक
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अगली पोस्ट में लिखा, “वॉशिंगटन डी.सी. में मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (
Donald Trump) से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं। मेरी यह यात्रा भारत-अमेरिका मित्रता को और मज़बूत करेगी और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देगी। मुझे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करना अच्छी तरह से याद हैं और मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत उस दौरान बनी बुनियाद पर ही आगे बढ़ेगी।”
पहली बार नहीं जा रहे फ्रांस-अमेरिका
यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी का यह आठवां फ्रांस दौरा और दसवां अमेरिका दौरा है। हालांकि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला फ्रांस दौरा है और दूसरा अमेरिका दौरा।