यूक्रेन से बातचीत के लिए रूस तैयार
क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने बयान देते हुए कहा, “रूसी पक्ष ने बार-बार शांति के विषय में अपनी तत्परता की पुष्टि की है। जैसा कि राष्ट्रपति पुतिन ने भी कहा है, कि रूस बिना किसी पूर्व शर्त के यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है।” क्या युद्ध-विराम पर बनेगी सहमति?
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दूसरी बार कार्यभार संभालते ही दोनों देशों पर युद्ध को रोकने के विषय में दबाव बनाना शुरू कर दिया था। ट्रंप लगातार दोनों पक्षों के संपर्क में हैं, लेकिन इस दौरान रूस और यूक्रेन की सीधे बातचीत नहीं हुई है। हालांकि अब दोनों देशों में सीधे बातचीत होने पर युद्ध-विराम पर सहमति बनने की भी संभावना जगी है।