बिलावल भुट्टो ने कहा मसूद पाकिस्तान में नहीं
भारतीय सेना के इस पराक्रम भरे ऑपरेशन के बाद अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का बयान सामने आया है जिसमें उसने मसूद के पाकिस्तान में होने की बात से इनकार किया है। अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में भुट्टो ने कहा कि, इस्लामाबाद को नहीं पता मजूद अजहर कहां है। साथ ही उन्होंने यह भी कहां कि, अगर भारत यह जानकारी देता है कि मसूद अजहर पाकिस्तानी धरती पर है, तो पाकिस्तान उसे गिरफ्तार करने में खुशी महसूस करेगा, लेकिन भारत के पास ऐसी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
भारत कर रहा है आंतकियों को सौंपने की मांग
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद भारत में हुए कई आंतकवादी हमलों के मास्टर माइंट माने जाते है। भारत लंबे समय से पाकिस्तान से इन दोनों आतंकियों को उसे सौंपने की मांग कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान हमेशा मसूद के वहां होने की बात से इनकार करता रहा है। बिलावल भुट्टो ने भी हाल ही ऐसा ही कुछ जवाब दिया। उसने कहा, हाफ़िज़ सईद पाकिस्तान में आजाद नहीं है वह पाकिस्तानी सरकार की हिरासत में है और मसूद अजहर तो पाकिस्तान में ही नहीं है।
अफगानिस्तान में है मसूद अजहर
बिलावल भुट्टो ने कहा कि, मसूद अजहर को न तो हम अभी तक गिरफ्तार कर पाए है और न ही उसकी पहचान कर पाए है। अफ़गानी जिहाद से मजूद का पूराना जुड़ाव है जिसे देखते हुए यह लगता है कि मसूद अफगानिस्तान में है। मसूद अजहर को लेकर भारत की जानकारी पर ही क्यों पाकिस्तान निर्भर है यह सवाल पूछे जाने पर भुट्टो ने कहा, जब आपका किसी देश के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग होता है तो इसके तहत एक देश दूसरे देश को आतंकवादी समूहों की जानकारी देता है। इसी तरह हमने लंदन में हमलों को विफल किया, न्यूयॉर्क में हमलों को विफल किया, और पाकिस्तान में भी हमलों को विफल किया।
तालिबान की सत्ता में वापसी पर किया तंज
भुट्टो ने तालिबान की सत्ता में वापसी का संदर्भ देते हुए कहा, अगर नाटो अफगानिस्तान में मसूद अजहर को नहीं पकड़ पाया है तो पाकिस्तान के लिए ऐसा करना बिल्कुल संभव नहीं है। भुट्टो ने आगे कहा कि, पाकिस्तान के पास कोई कारण नहीं है कि वह इस व्यक्ति या किसी अन्य संदिग्ध व्यक्ति को सक्रिय देखना चाहे।