तालिबानी लड़ाके काट रहे हैं गदर
पाकिस्तान को गहरा घाव देते हुए तालिबानी लड़ाके उनके ही देश में गदर काट रहे हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर कब्ज़ा करते हुए पाकिस्तानी सेना को गहरा घाव दे दिया है। दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों ने अफगान सीमा के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में पाकिस्तानी सेना की एक सैन्य चौकी को अपने कब्ज़े में कर लिया।
पाकिस्तानी सेना की चौकी पर फहराया टीटीपी का झंडा
टीटीपी की गोलीबारी में 15 से ज़्यादालोग भी मारे गए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सैनिक भी हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी सेना की चौकी पर तालिबानी लड़ाकों को हथियारों के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है। उन्होंने आर्मी पोस्ट से पाकिस्तान का झंडा उखाड़कर टीटीपी का झंडा भी फहराया।
पाकिस्तान के अंदर हमले कर रहा है तालिबान
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने 28 दिसंबर को कहा था कि तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमले किए। तालिबानी रक्षा मंत्रालय की ओर से 28 दिसंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया गया था कि तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों और उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार इन हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन अफगान नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी।