scriptपाकिस्तान में आतंकी हमला, 4 सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत | Terrorist attack in Pakistan, 5 people dead including 4 soldiers | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में आतंकी हमला, 4 सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान में देखने को मिला है, जिसमें पैरामिलिट्री फोर्सेज़ को निशाना बनाया गया।

भारतFeb 03, 2025 / 11:02 am

Tanay Mishra

Terrorist attack in Pakistan

Terrorist attack in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आतंकवाद (Terrorism) का अड्डा रहा है। पाकिस्तान में आतंकियों को लंबे समय तक पनाह दी है और साथ ही फलने-फूलने में भी मदद की गई है। पर अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के दलदल में धंस चुका है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। इन आतंकी हमलों से जनता तो असुरक्षित है ही, सेना और पुलिस भी आतंकी हमलों से अछूते नहीं हैं। आज एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकियों ने सैनिकों पर हमला किया। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के डेरा इस्माइल खान (Dera Ismail Khan) जिले की दारबान (Daraban) तहसील में रविवार को आतंकी हमले (Terrorist Attack) का मामला सामने आया।

आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला

रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले की दारबान तहसील में कुछ आतंकियों ने घात लगाकर पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के व्हीकल पर हमला किया। जिस समय यह हमला हुआ, उस समय पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के सैनिक एक चोरी हुए ट्रक को लेने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया।

4 सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत

इस आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के सैनिक थे। पांचवां शख्स उनके व्हीकल का ड्राइवर था।



यह भी पढ़ें

Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस की 2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणी, इस घातक बीमारी की हो सकती है वापसी!



आतंकियों की तलाश शुरू

इस हमले के बाद लोकल पुलिस ने आतंकियों को तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

Jio Coin Vs. Bitcoin: जियो कॉइन हो सकता है भारत का बिटकॉइन को जवाब!

Hindi News / World / पाकिस्तान में आतंकी हमला, 4 सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो