आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला
रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले की दारबान तहसील में कुछ आतंकियों ने घात लगाकर पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के व्हीकल पर हमला किया। जिस समय यह हमला हुआ, उस समय पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के सैनिक एक चोरी हुए ट्रक को लेने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया।
4 सैनिकों समेत पांच लोगों की मौत
इस आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के सैनिक थे। पांचवां शख्स उनके व्हीकल का ड्राइवर था।
आतंकियों की तलाश शुरू
इस हमले के बाद लोकल पुलिस ने आतंकियों को तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।