scriptTrump-Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति को जेलेंस्की की दो टूक- हत्यारे से डील नहीं, सामने आया तीखी बहस का वीडियो | Trump Zelensky meeting: Trump and Zelensky had an argument, US President threatened and said- do a deal or else... | Patrika News
विदेश

Trump-Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति को जेलेंस्की की दो टूक- हत्यारे से डील नहीं, सामने आया तीखी बहस का वीडियो

Trump Zelensky meeting: ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा आप लाखों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं, आपके पास कुछ नहीं बचा। आप जो कर रहे हो, वह आपके देश के लिए बहुत अपमानजनक है। 

भारतMar 01, 2025 / 09:02 am

Ashib Khan

ट्रंप और जेलेंस्की में हुई बहस

ट्रंप और जेलेंस्की में हुई बहस

Trump Zelensky meeting: खनिज समझौते के लिए अमरीका पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस में हुई महत्वपूर्ण बैठक तनातनी में बदल गई। इस बीच ट्रंप ने सख्त लहजे में जेलेंस्की को धमकी दे डाली कि या तो आप शांति के लिए समझौता कीजिए, अन्यथा हम इससे हट जाएंगे। इस दौरान अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद थे। 

संबंधित खबरें

पूरी दुनिया ने देखी नोकझोंक

अमेरिकी राष्ट्रपति और जेलेंस्की में बातचीत के दौरान तीखी नोक झोंक को पूरी दुनिया ने देखा। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा आप लाखों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं, आपके पास कुछ नहीं बचा। आप जो कर रहे हो, वह आपके देश के लिए बहुत अपमानजनक है। 

बिना डील किए निकले जेलेंस्की

जेलेंस्की बचाव करते रहे लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और वेंस ने उन पर समझौते का दबाव डालते हुए कहा कि ऐसे तेवर से बात नहीं बनेगी। गरमागरम बहस के बाद जेलेंस्की बिना डील किए व्हाइट हाउस छोड़कर चले गए। ट्रंप ने कहा, जब शांति वार्ता का मन हो तब आ जाएं। दरअसल जेलेंस्की यूक्रेन के दुर्लभ खनिज संपदा का आधा हिस्सा अमरीका को सौंपने के समझौता करने और बदले में सुरक्षा गारंटी पर चर्चा करने वाइट हाउस पहुंचे थे लेकिन शांति के लिए वार्ता बहस और धमकी में बदल गई।

बातचीत का हिस्सा

जेलेंस्की: रूस ने हमारा पूर्वी हिस्सा दबा लिया, पहले क्रीमिया भी ले लिया…ओबामा भी रहे, फिर ट्रंप..बाइडन और फिर ट्रंप…उसे किसी ने नहीं रोका, हमारे लोग मरते रहे। मैंने 2019 में खुद समझौता किया, गैस समझौता किया सबने कहा वह वापस नहीं करेगा लेकिन वह नहीं माना।
वेंस: डिप्लोमैसी से बात होगी।

जेलेंस्की: आप कैसी डिप्लोमैसी की बात कर रहे हैं, लोग मर रहे हैं!

वेंस: मैं विध्वंस बचाने की डिप्लोमैसी की बात कर रहा हूं। आपकी हालत खराब है। युद्ध मोर्चे पर आपके पास आदमी नहीं हैं, सैनिक भर्ती होने को तैयार नहीं। आप हमारे राष्ट्रपति को संघर्ष में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं? अमरीका के ओवल ऑफिस आकर आप उसकी आलोचना कर रहे हैं जो आपकी समस्या सुलझाना चाहते हैं।
जेलेंस्की: युद्ध में कई तरह की समस्याएं होती हैं, आपके पास शानदार समुद्र है। हमारे पास नहीं है। आपके अलग अनुभव और चिंताएं हैं। 

ट्रंप (थोड़ा गुस्से में): हमारी चिंताएं छोडि़ए। हम समस्या सुलझाना चाहते हैं, आप इस पोजिशन में नहीं हैं कि हमें डिक्टेट करें कि हमे क्या करना है। आपकी िस्थति ठीक नहीं है, आपके पास कोई पत्ते नहीं बचे। आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं, तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। आप अमरीका का अनादर कर रहे हैं।
वेंस: आप चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के प्रचार में आए। आपने राष्ट्रपति ट्रंप को एक बार भी धन्यवाद नहीं दिया।

जेलेंस्की: मैंने कई बार दिया। आज फिर धन्यवाद दे रहा हूं।

ट्रंप: आपका देश भारी मुसीबत में है, हम समस्या सुलझाना चाहते हैं
जेलेंस्की: लेकिन मैं शुरू से कह रहा हूं कि हमें समर्थन मिला है। 

ट्रंप: हमने आपको 350 बिलियन डॉलर दिए, अमरीकी हथियार दिए, समर्थन दिया। नहीं तो आप दो सप्ताह में ही हार जाते। इस तरह बिजनेस नहीं चल सकता।
जेलेंस्की: पुतिन भी यही कहते हैं कि तीन दिन में हार जाते, लेकिन…

ट्रंप: अच्छा है कि अमरीका के लोग यह सब देख रहे हैं कि क्या हो रहा है, आपको धन्यवाद देना चाहिए। आपके लोग मर रहे हैं। 
जेलेंस्की: हमसे खेल मत खेलो

ट्रंप: आप कहते थे सीज फायर चाहता हूं। सीज फायर चाहता हूं तो समझौता करना होगा

जेलेंस्की: पर गारंटी कहां हैं? 

ट्रंप: वह हम पर छोड़ो, विश्वास करो ओबामा तुम्हें शील्ड दे तो था…ट्रंप जेवेलियन देता है। 

हथियार नहीं देते तो य़ुद्ध दो सप्ताह में खत्म हो जाता

उपराष्ट्रपति वेंस का बचाव करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा हमने आपको 350 बिलियन डॉलर दिए हैं, हमने आपको सैन्य उपकरण और बहुत सारा समर्थन दिया है। यदि आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो यह युद्ध दो सप्ताह में समाप्त हो गया होता। इस पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने तुरंत पलटवार करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप पर पुतिन के समान ही शब्द बोलने का आरोप लगाया और कहा, हां-हां, यह दो दिन भी नहीं चलता – मैंने पुतिन से भी यही सुना है।

Hindi News / World / Trump-Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति को जेलेंस्की की दो टूक- हत्यारे से डील नहीं, सामने आया तीखी बहस का वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो