scriptगरीब या अमीर…किस लिस्ट में शामिल है भारत, क्या हैं बांग्लादेश-पाकिस्तान के हाल?  | World Poorest and Richest Country List Including India Pakistan Bangladesh china | Patrika News
विदेश

गरीब या अमीर…किस लिस्ट में शामिल है भारत, क्या हैं बांग्लादेश-पाकिस्तान के हाल? 

Richest Country: लक्ज़मबर्ग दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है। लक्ज़मबर्ग की GDP per Capita 154.91 हजार डॉलर है। दूसरे नंबर पर सिंगापुर स्थित है।

भारतMar 01, 2025 / 03:43 pm

Jyoti Sharma

World Poorest and Richest Country List Including India Pakistan Bangladesh china

representative Image

Richest and Poorest Country: पूरे विश्व में अमेरिका, चीन जैसे सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। इन्हें दुनिया का सुपरपॉवर कहा जाता है। अमेरिका दुनिया की सबसे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World largest Economy USA) कहा जाता है तो वहीं चीन दूसरे नंबर पर आता है लेकिन क्या आप जानते हैं मजबूत अर्थव्यवस्था के बावजूद ये देश दुनिया में सबसे अमीर नहीं है और ना ही सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था वाले देश सबसे गरीब, जी हां। IMF ने इन देशों की एक लिस्ट जारी की है।

अमेरिका नहीं, लक्ज़मबर्ग है सबसे अमीर देश

इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की हालिया प्रकाशित रिपोर्ट में इन देशों की लिस्ट तैयार की गई है। इसमें गरीब और अमीर देशों को GDP per Capita (प्रति व्यक्ति आर्थिक उत्पादकता) के तहत सूचीबद्ध किया गया है। यानी देश की कितनी अर्थव्यवस्था है और उस देश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय क्या है। इस तरह लक्ज़मबर्ग दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है। लक्ज़मबर्ग की GDP per Capita 154.91 हजार डॉलर है। इसके बाद दक्षिण पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर स्थित है। पिछली बार सिंगापुर चौथे नंबर पर था। सिंगापुर का GDP per Capita 153.61 हजार डॉलर है। 
रैंकदेश (सबसे अमीर)GDP per Capita (राशि हजार डॉलर में)
1लक्ज़मबर्ग154.91
2सिंगापुर153.61
3मकाऊ140.25
4आयरलैंड131.55
5कतर118.76
6नॉर्वे106.54
7स्विटजरलैंड98.14
8ब्रुनेई95.04
9गुआना91.38
10संयुक्त राज्य अमेरिका89.68
सोर्स- IMF (इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड)

भारत किस नंबर पर है

इस रिपोर्ट में IMF ने GDP per Capita के हिसाब से देशों की रैंकिंग की है। फोर्ब्स के मुताबिक भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है बावजूद इसके भारत अमीर देशों की लिस्ट में शामिल नहीं है। इस लिस्ट में भारत को निचले 100 देशों में 124वें स्थान पर रखा गया है। वहीं भारत के पडो़सी पाकिस्तान और भारत जैसे देश टॉप 10 गरीब देशों में शामिल है। गरीब देशों में सबसे पहले स्थान पर सूडान है। सूडान को कई सालों चल रहे गृहयुद्ध के चलते गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सूडान का GDP per Capita सिर्फ 455 डॉलर है। 
रैंकसबसे गरीब देशGDP per Capita (डॉलर में)
1साउथ सूडान455
2बरूंडी916
3मध्य अफ्रीकी गणराज्य1,123 
4कांगो1,552
5मोज़ाम्बिक1,649
6नाइज़र1,675
7मलावी1,712
8लाइबेरिया1,882
9मेडागास्कर1,979
10यमन1,996
सोर्स- IMF

कहां है पाकिस्तान और बांग्लादेश? 

इस लिस्ट में पाकिस्तान का नंबर 50वें स्थान पर है। पाकिस्तान का GDP per Capita 1,717 डॉलर है। वहीं बांग्लादेश 66 वें स्थान पर है। इसका GDP per Capita 10,367 डॉलर है।

Hindi News / World / गरीब या अमीर…किस लिस्ट में शामिल है भारत, क्या हैं बांग्लादेश-पाकिस्तान के हाल? 

ट्रेंडिंग वीडियो