गलती से हमास को कहा हिज़बुल्लाह
इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में अब सीज़फायर की घोषणा हो गई है। दोनों पक्ष युद्ध-विराम के समझौते पर सहमत हो गए हैं। कतर में काफी समय से इस विषय में बातचीत चल रही थी और अब 19 जनवरी से इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में सीज़फायर लागू होगा। इस बात की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने भी की, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिर से फिसल गई। इस घोषणा के दौरान बाइडन ने गलती से हमास को हिज़बुल्लाह (Hezbollah) कह दिया।
किस वजह से फिसली जुबान?
बाइडन की जुबान फिलसने के पीछे यह वजह बताई जा रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति से यह गलती इस वजह से हुई क्योंकि हमास और हिज़बुल्लाह दोनों ही आतंकी संगठन हैं, जिनकी इज़रायल के खिलाफ लंबी जंग चली है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बाइडन को हमास और हिज़बुल्लाह के नामों में गफलत हो गई, जिस वजह से उन्होंने यह गलती कर दी।
बाइडन फिर हुए ट्रोलिंग का शिकार
बाइडन की जुबान फिसलने पर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि बाइडन काफी बुज़ुर्ग हो चुके हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं बाइडन की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है। कुछ लोग बाइडन के विमान की सीढ़ियों पर फिसलने के वीडियो शेयर करते हुए भी उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि बाइडन को नींद की ज़रूरत है।