scriptसीज़फायर पर पुतिन के बयान पर ज़ेलेन्स्की का पलटवार, कहा – “वह युद्ध जारी रखना चाहते हैं” | Volodymyr Zelenskyy says Vladimir Putin wants to continue war after his remark on ceasefire proposal | Patrika News
विदेश

सीज़फायर पर पुतिन के बयान पर ज़ेलेन्स्की का पलटवार, कहा – “वह युद्ध जारी रखना चाहते हैं”

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर लागू करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शर्तों के साथ समर्थन व्यक्त किया है। अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने इस मामले में पुतिन पर पलटवार किया है। क्या कहा ज़ेलेन्स्की ने? आइए जानते हैं।

भारतMar 14, 2025 / 12:39 pm

Tanay Mishra

Volodymyr Zelenskyy and Vladimir Putin

Volodymyr Zelenskyy and Vladimir Putin

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रोकने के लिए अमेरिका (United States Of America) के द्वारा प्रस्तावित 30 दिन के सीज़फायर प्रस्ताव पर यूक्रेन (Ukraine) ने भी सहमति जताई है। दोनों देशों के अधिकारियों ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में मीटिंग के बाद इस बारे में फैसला लिया गया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर लगी रोक हटा दी है। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को भी इस सीज़फायर प्रस्ताव पर समर्थन देने की चेतावनी दी है और पुतिन ने इस प्रस्ताव को समर्थन दिया है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। इस मामले में अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने पुतिन पर पलटवार किया है।

ज़ेलेन्स्की ने कहा, “पुतिन युद्ध जारी रखना चाहते हैं”

पुतिन के बयान पर ज़ेलेन्स्की ने पलटवार करते हुए कहा है कि रूसी राष्ट्रपति बात को घुमा फिराकर बोल रहे हैं, क्योंकि वह युद्ध को जारी रखना चाहते हैं। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि पुतिन का इरादा इस युद्ध को खत्म करने का नहीं है और इसलिए ही वह सीज़फायर के मुद्दे पर बिना शर्तों के सहमति जाहिर नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

ट्रेन और मिनीबस की हुई भीषण टक्कर, मिस्त्र में 10 लोगों की मौत और 12 घायल



क्या है पुतिन की शर्तें?

अमेरिका चाहता है कि रूस बिना किसी शर्त के सीज़फायर प्रस्ताव को स्वीकार कर ले। लेकिन पुतिन चाहते हैं कि कुछ शर्तों का पालन किया जाए। रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि सीज़फायर, युद्ध में लंबे समय के लिए शांति का रास्ता बनना चाहिए। पुतिन ने यह भी कहा कि वह सीज़फायर के अगले चरणों के बारे में अपनी सेना के कुर्स्क अभियान की सफलता के अनुसार करेंगे। पुतिन ने यह भी कहा कि वह यह जानना चाहेंगे कि सीज़फायर लागू कैसे होगा और इसके लिए उन्होंने ट्रंप से बातचीत को ज़रूरी बताया।

यह भी पढ़ें

युद्ध रोकने के लिए सीज़फायर प्रस्ताव के समर्थन में पुतिन, लेकिन रखी ये शर्तें..

Hindi News / World / सीज़फायर पर पुतिन के बयान पर ज़ेलेन्स्की का पलटवार, कहा – “वह युद्ध जारी रखना चाहते हैं”

ट्रेंडिंग वीडियो