इसके अलावा हिंदू धर्म में नाम जप की बड़ी महिमा बताई गई है और मान्यता है कि हनुमानजी नाम जपने पर बजरंगबली भक्त के हर कष्ट दूर कर देते हैं। लोगों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। इसीलिए वे 8 अमकर व्यक्तियों में भी गिने जाते हैं। इनमें भी राशि के अनुसार हनुमानजी के नाम जपने का खास महत्व है। माना जाता है कि इससे बिगड़े काम बन जाते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं बजरंगबली के 12 विशेष नाम और राशि अनुसार हनुमानजी के मंत्र, जिन्हें जपने से हनुमानजी की कृपा अवश्य प्राप्त होती है।
हनुमान जी के 12 नाम और मंत्र (12 Names Of Hanumanji)
ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास ने हनुमान जी के वो खास नाम और राशि अनुसार जपने के बजरंगबली के मंत्र बताए हैं, जिसके ध्यान मात्र से हनुमानजी प्रसन्न हो जाते हैं और सभी बिगड़े काम बना देते हैं।
ॐ हनुमान ॐ अंजनी सुत ॐ वायु पुत्र ॐ महाबल ॐ रामेष्ठ
ॐ फाल्गुण सखा ॐ पिंगाक्ष ॐ अमित विक्रम ॐ उदधिक्रमण
ॐ सीता शोक विनाशन ॐ लक्ष्मण प्राण दाता ॐ दशग्रीव दर्पहा ये भी पढ़ेंः इन राशि वालों की रक्षा करते हैं हनुमान जी, कभी नहीं आती पैसों की कमी
राशि अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करने के मंत्र (Bajrangbali mantra according to zodiac sign)
मेष राशि
ॐ सर्वदुखहराय नम:
वृषभ राशि
ॐ कपिसेनानायक नम:
मिथुन राशि
ॐ मनोजवाय नम:
कर्क राशि
ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नम:
सिंह राशि
ॐ परशौर्य विनाशन नम:
कन्या राशि
ॐ पंचवक्त्र नम:
तुला राशि
ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः
वृश्चिक राशि
ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नम:
धनु राशि
ॐ चिरंजीविते नम:
मकर राशि
ॐ सुरार्चिते नम:
कुंभ राशि
ॐ वज्रकाय नम:
मीन राशि
ॐ कामरूपिणे नम: ये भी पढ़ेंः हनुमान जी की इस स्तुति का 40 दिन तक पाठ गंभीर रोगों से भी देता है राहत, बजरंगबली की मिलती है विशेष कृपाहनुमानजी की पूजा विधि (Hanumanji Puja Vidhi)
भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था, इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना अच्छा माना गया है। आइये जानते हैं हनुमानजी की पूजा विधि