scriptBulldozer Action: चर्चा में आगरा का बुलडोजर एक्शन, 50 साल पुराने मार्केट को किया जमींदोज | Agra's bulldozer action in discussion, bulldozer ran in this area of Agra after 50 years, 17 shops were razed to the ground | Patrika News
आगरा

Bulldozer Action: चर्चा में आगरा का बुलडोजर एक्शन, 50 साल पुराने मार्केट को किया जमींदोज

Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के मल्लपुरा में 50 साल बाद बुलडोजर चला। तालाब की जमीन पर बनी 17 दुकानें जेसीबी से तोड़ी गईं। इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया।

आगराMay 03, 2025 / 07:45 am

Aman Pandey

jcb
आगरा के मलपुरा में 50 साल बाद सरकारी जमीन पर बनाई गई मार्केट को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। कब्जाधारियों के विरोध के बीच पुलिस की मौजूदगी में तालाब की जमीन पर बनी 17 दुकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। बेदखली कार्रवाई का नोटिस एवं मुनादी कराने के बाद भी दुकानदारों ने कब्जा नहीं छोड़ा था। एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। करोड़ों का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जा रही है।

संबंधित खबरें

2021 में हुए थे बेदखली के आदेश

मलपुरा में तालाब की भूमि पर 50 साल पहले अतिक्रमण कर दुकानें बनाई गई थीं। तहसीलदार सदर के न्यायालय से 22 जुलाई 2021 को बेदखली आदेश हुए थे। इसके तहत शुक्रवार को नायब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में 17 दुकानों को ध्वस्त किया। 1222 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई। टीम में राजस्व निरीक्षक संजीव चौधरी, महावीर सिंह आदि थे।

क्या मलपुरा में सिर्फ चुनिंदा दुकानें ही थीं अवैध?

जिन लोगों की दुकानें ध्वस्त की गई हैं उनका आरोप है कि सरकारी जमीन पर बहुत दुकानें, मकान बने हुए हैं। हटें तो सभी अवैध कब्जे हटें। केवल यही दुकानें निशाना बनाकर क्यों तोड़ी गई हैं। इसका उन्होंने विरोध किया है। वह शासन से भी इसकी शिकायत करेंगे।
यह भी पढ़ें

बहराइच में बेटी के घर आई महिला की निर्मम हत्या, फसल के अवशेष से ढका मिला शव, गांव में फैली सनसनी

परचून, गारमेंट, कॉस्टमेटिक एवं पंक्चर की दुकानें मार्केट में संचालित थी। क्षेत्रीय लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में मलपुरा में गाटा संख्या 955 सार्वजनिक तालाब की भूमि पर संचालित दुकानों की शिकायत की थी। उसके बाद राजस्व टीम गठित की गई थी।

Hindi News / Agra / Bulldozer Action: चर्चा में आगरा का बुलडोजर एक्शन, 50 साल पुराने मार्केट को किया जमींदोज

ट्रेंडिंग वीडियो