बदमाशों ने स्टाफ से मालिक के बारे में पूछा
स्टाफ से जब बदमाशों ने मालिक के बारे में पूछा, तो जवाब मिला कि वे बाहर गए हैं। तभी उन्होंने लूट की शुरुआत कर दी और कर्मचारियों को धमकी दी कि कोई आवाज न करे, वरना गोली मार देंगे। जैसे ही बदमाश बाहर निकलने लगे, तभी शोरूम के मालिक योगेंद्र चौधरी एक्टिवा से पहुंचे और उनसे भिड़ गए।
विरोध में गोली मारकर की हत्या
शोरूम के बाहर ही दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इस दौरान एक बदमाश ने योगेंद्र चौधरी की छाती में गोली मार दी। गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। कारगिल चौराहे के पास योगेंद्र चौधरी पश्चिम कूड़ी के राम इनक्लेव में रहते थे। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। घर से 600 मीटर दूरी पर ज्वैलरी का शोरूम है। उसी के बगल में इनका रेस्टोरेंट था।
DCP बोले-CCTV खंगाले जा रहे
DCP सोनम कुमार ने बताया-हमे जानकारी मिली कि किसी की हत्या हो गई। मौके पर पहुंचे। उन्हें लेकर अस्पताल गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।